Corona in India

भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 15,968 नये मामले, 465 की मौत

784 0

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलाें में लगातार वृद्धि के बीच पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 15,968 नये मरीज सामने आने के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 4.56 लाख के पार हो गया तथा इस दौरान 465 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 14,476 हो गयी है।

कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,56,183 और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 14,476 हो गया

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या 4,56,183 और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 14,476 हो गया है। दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 10,495 रोगी ठीक हुए हैं , जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,58,685 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 1,83,022 सक्रिय मामले हैं।

राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी ने कहर बरपा रखा है और यहां पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 3,947 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 66,602 हो गया। इसी अवधि में 68 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 2301 हो गयी। संक्रमितों और मृतकों के लगातार बढ़ते आंकड़ों के साथ अब यह महाराष्ट्र के बाद देश में दूसरे स्थान पर आ गया है। राजधानी में 39,313 मरीज रोगमुक्त हुए हैं , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

कोरोना की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संंक्रमण के 3,214 मामले दर्ज किये गये

कोरोना की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संंक्रमण के 3,214 मामले दर्ज किये गये और 248 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,39,010 और मृतकों की संख्या बढ़कर 6531 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1925 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 69,631 हो गयी है।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या अब 64,603 पर पहुंच गयी है और अब तक इस वायरस से 833 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 35,339 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में प्रज्ञा कश्यप शत-प्रतिशत अंक हासिल कर बनी टॉपर, बनेंगी आईएएस

देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 28,371 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 1710 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 20,513 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 18,893 मामले सामने आए हैं तथा इस वायरस से 588 लोगों की मौत हुई

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 18,893 मामले सामने आए हैं तथा इस वायरस से 588 लोगों की मौत हुई है जबकि 12,116 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 15,627 हो गयी है और अब तक 365 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12,213 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में 14,728 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 580 लोगों की मौत हुई है और अब तक 9,218 लोग स्वस्थ हुए हैं। मध्य प्रदेश में 12,261 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 525 लोगों की इससे मौत हुई है जबकि 9,335 लोग स्वस्थ हुए हैं। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में 9,721 और आंध्र प्रदेश में 10,002 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 150 और 119 है।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,236 हो गई है और अब तक इससे 87 लोगों की मौत हुई है। इस महामारी से हरियाणा में 178, पंजाब में 105, बिहार में 56, उत्तराखंड में 30, केरल में 22, ओडिशा में 17 , छत्तीसगढ़ में 12, झारखंड में 11 , असम और पुड्डुचेरी में नौ , हिमाचल प्रदेश में आठ , चंडीगढ़ में छह, त्रिपुरा, लद्दाख और मेघालय में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Related Post

CM Dhami

इंजीनियर राज्य की प्रगति का मुख्य स्तंभ : मुख्यमंत्री धामी

Posted by - March 14, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री आवास मुख्य सेवक सदन पर गुरुवार को उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की ओर से आभार एवं अभिनंदन समारोह…
FDA takes swift action against banned cough syrups

बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च, प्रतिबंधित कफ सिरप के खिलाफ उत्तराखंड में सघन अभियान

Posted by - October 6, 2025 0
प्रदेश में बच्चों की सुरक्षा और जनस्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) एवं स्वास्थ्य…
operation sindoor

मदरसों के पाठ्यक्रम में शामिल होगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’, धामी सरकार का बड़ा फैसला

Posted by - May 20, 2025 0
देहारादून। उत्तराखंड के सभी मान्यता प्राप्त मदरसों के नए पाठ्यक्रम में अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) को शामिल किया जाएगा।…
ऋषि कपूर और रणबीर की तुलना नहीं

बाप बाप होता है, ऋषि कपूर और रणबीर की तुलना नहीं की जा सकती : शत्रुघ्न सिन्हा

Posted by - May 5, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड के शॉटगन सिन्हा शत्रुध्न सिन्हा का कहना है कि ऋषि कपूर और उनके पुत्र रणबीर कपूर के बीच…