फेस पर करें इस फल का इस्तेमाल, मिलेगा जादुई ग्लो

125 0

फलो का ब्यूटी को निखारने में कोई जवाब नही।  जितने कॉस्टमेटिक उत्पाद हमारी खूबसूरती को नही बड़ा सकते है उतना यह फलो के छिलके और उनका रस  हमारी त्वचा सुंदरता को बढ़ाने सहायक होते है।

संतरा (Orange ) न केवल दाग धब्बो को ही नही बल्कि चहेरे के रंग को भी निखार देता है।  तो आइये जानते है संतरे के रस और छिलको से अपने चहेरे की सुंदरता को कैसे बढ़ाये।

  1. संतरे के छिलके (Orange ) को दही मे मिलाकर पेस्ट बनाकर चहेरे पर लगाए बाद में पेस्ट सूखने पर चेहरे को गर्म पानी से धो ले। इससे चहेरे की ठंडक बनी रहेगी और कालापन भी दूर होगा।
  2. संतरे के छिलके (Orange ) मे एक चम्मच शहद , हल्दी मिलाकर पेस्ट लगाने से चहेरे का गोरापन बढ़ता है।
  3. संतरे के छिल्को का पेस्ट बना कर बालो की जड़ो मे लगाने से रूसी व तेलिय त्वचा की समस्या समाप्त हो जाती है।
  4. संतरे के छिलके के पाउडर मे शहद मिलाकर चेहरे पर बीस मिनिट तक लगाने के बाद चहेरा धो ले ऐसा करने से आपकी त्वचा कोमल और चमकदार हो जाएगी।
  5. सूखा हुऐ संतरे के छिलके में रोज वॉटर और चंदन पाउडर मिला कर चेहरे और गर्दन पर लगाने से एक्‍ने और दाग धब्‍बे दूर होते हैं।

Related Post

start cycling, jogging, running again

अगर साइकलिंग, जॉगिंग, रनिंग को फिर से करना चाहते है शुरू , तो फॉलो करे यह टिप्स

Posted by - August 19, 2020 0
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में लोग शारीरिक गतिविधियों जैसे साइकलिंग, जॉगिंग, रनिंग के लिए बाहर नहीं निकल पा…