पंजाबी चने टिक्की चाट का चटपटा स्वाद बना देगा आपका दिन

186 0

जब भी कभी चटपटे खाने की बात आती हैं तो पंजाबी स्टाइल का खाना उसमें जरूर शामिल होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए पंजाबी चने टिक्की चाट (Punjabi Chana Tikki Chaat) बनाने की Recipe लेकर आए हैं। इसकी मदद से आप इसे घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं और आपको बाहर बाजार जाने की जरूरत नहीं हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

छोले (उबले हुए) – 3 कप

प्याज – 2 बारीक कटे हुए

नमक – स्वाद अनुसार

टमाटर – 2 बारीक कटे हुए

अदरक -लहसुन पेस्ट – 1 बड़ा चम्मच

हींग – 1/3 छोटा चम्मच

धनिया पाउडर – 1 चम्मच

जीरा – 1 चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच

हल्दी पाउडर – 1/3 चम्मच

गरम मसाला – 1 चम्मच

अनारदाना – 1 चम्मच

आलू टिक्की के लिए सामग्री

ब्रेड स्लाइस – 2

आलू (उबले और मैश्ड) – 4

हरी मिर्च – 3 बारीक कटी हुई

आमचूर पाउडर – 1/2 चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच

जीरा पाउडर – 1/2 चम्मच

चाट मसाला – 1 चम्मच

धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच

अदरक पाउडर – 1/3 चम्मच

काला नमक – स्वाद के लिए

तेल – जरुरत अनुसार

हरा धनिया – 3 चम्मच बारीक कटा

बनाने की विधि

– एक पैन में तेल गर्म करके उसमें प्याज, अदरक और लहसुन का पेस्ट भूनें।

– फिर इसमें सभी मसाले डालें।

– अब इसमें टमाटर डालकर तब तक पकाएं जब तक पेस्ट तेल न छोड़ दें।

– इस पेस्ट में चने और नमक डालकर 10 मिनट तक पकाएं।

– अलग बाउल में ब्रेड स्लाइस को पानी में भिगोकर निचोड़ लें। अब इसमें आलू व बाकी के मसाले डालकर मिलाएं।

– तैयार मिश्रण को थोड़ा – थोड़ा हाथों में लेकर गोल करके इसकी टिक्कियां बनाएं।

– एक पैन में तेल गर्म करके टिक्कियां दोनों ओर से तल लें।

– सर्विग प्लेट में इसे निकाल लें और चने डालें।

– हरी, लाल चटनी या नींबू का रस डाल कर गार्निश कर गर्मा-गर्म सर्व करें।

Related Post

Param Bir Singh, Anil Deshmukh

महाराष्ट्र में ‘लेटर बम’ से हडकंप : परमबीर का CM को लेटर, गृह मंत्री पर 100 करोड़ वसूली के आरोप

Posted by - March 21, 2021 0
मुंबई । मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर अनिल देशमुख…

Promise Day: बस यही वादा में तुमसे चाहती हूँ…, अपने प्यार को भेजें प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं

Posted by - February 11, 2024 0
वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन यानी आज प्रॉमिस डे (Promise Day) मनाया जाएगा. इस…