आज नाश्ते में बनाए टेस्टी और हेल्दी उपमा

206 0

गर्मियों में महिलाएं नाश्ते (Breakfast   ) को लेकर बहुत परेशान रहती हैं। भारी नाश्ता गर्मियों में कोई खाता नहींं है तो पराठे वगैरह पर यूं ही रोक लग जाती है। हल्के नाश्ते में रोज एक जैसा पोहा, दलिया, ओट्स खाकर घर के सदस्य बोर होने लगते हैं।

ऐसे में महिलाओं के सामने प्रश्न यह रहता है कि ऐसा क्या बना जाए जो भारी भी न हो और स्वाद जिसका नया हो, साथ ही झटपट तैयार हो जाए ताकि नाश्ता तैयार करने में देरी भी न हो।

हम आपको बता रहे हैं सोयाबीन उपमा (soyabean Upma) की रेसिपी जो बनाने में भी आसान है और स्वाद भी नया है, घर वाले इसे खाकर खुश तो होंगे ही साथ ही दिनभर ऊर्जा से भी भरपूर रहेंगे।

सामग्री-

1 टेबलस्पून भुनी हुई मूंगफली

1 कप भिगोई हुई सोयाबीन

1/2 कप दूध

1/2 टीस्पून राई

1 टीस्पून करी पत्ते

1 साबुत लाल मिर्च

नमक और तेल स्वादानुसार

बारीक कटा हुआ टमाटर, प्याज, हरी मिर्च , शिमला मिर्च एवं गाजर

अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर , पीसा हुआ धनिया, हल्दी, गर्म मसाला आवश्यकतानुसार

विधि-

एक पैन में मध्यम आंच पर तेल गर्म करें। उसमें राई, करी पत्ते और साबुत लाल मिर्च डालें। यह सामग्रियां जब चटक जाएं तो उसमें सब्जियां और नमक डाल दें।

फिर भिगोई हुई सोयाबीन और भुनी हुई मूंगफली डालकर पैन को ढंक दें। 4-5 मिनट बाद हल्दी, लाल मिर्च, अमचूर पाउडर, पीसा हुआ धनिया एवं गरम मसाला डालकर चलाएं।

जब मसाले अच्छे से मिल जाएं तो आधा कप दूध डालें और 5-7 मिनट बाद गैस बंद कर दें और ऊपर से हरा धनिया डालकर सर्व करें।

Related Post

आयुर्वेद टिप्स

दमकती त्वचा पाने के लिए जरुर अपनाए आयुर्वेद टिप्स, होगी कामगार साबित

Posted by - March 11, 2020 0
लाइफस्टाइल डेस्क। आज के समय में सभी महिलाए और पुरुष अपनी सुन्दरता को बरक़रार रखने के लिए फैशियल-स्पा जैसे महंगे…
TMC Deligation meet EC

बंगाल चुनाव : केंद्रीय बलों पर भेदभाव का आरोप, चुनाव आयोग के पास पहुंचे तृणमूल नेता

Posted by - April 2, 2021 0
नई दिल्ली। टीएमसी की मुखिया और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी गुरुवार को नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में तैनात…
CM Kejariwal

अरविंद केजरीवाल की पत्नी कोरोना पॉजिटिव, सीएम हुए आइसोलेट

Posted by - April 20, 2021 0
नई दिल्ली।  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…