अयूब खान ने की इंडियन फिएस्टा की घोषणा, राहुल रॉय, रवि किशन, करण मेहरा , मार्क रॉबिंसन समेत कई सितारों ने दिया साथ

851 0

इंडियन फिएस्टा के संस्थापक और सी.ई.ओ अयूब खान के लिए सोमवार का दिन बहुत बड़ा दिन रहा। अयूब ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर इंडियन फिएस्टा का उद्धघाटन किया इस दौरान मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया था।

 

इंडियन फिएस्टा की इस लॉन्च पार्टी को और भी शानदार बनाया बॉलीवुड और फैशन के कई बड़े सितारों ने, जो यहां अयूब को बधाई देने पहुंचे थे। इस लिस्ट में पहला नाम राहुल रॉय का है जिन्होंने अयूब की इस पार्टी में अपनी फिल्म आशिकी के गानों की एक बार फिर यादें ताजा कराई। वहीं इस पार्टी को और भी खास बनाने के लिए यहां अदिति गौतम, वरुण वर्मा, गायक तोचि रैना, फिल्म वन डे में नजर आईं एक्ट्रेस अनुस्मृति सरकार, टीवी एक्टर करण मेहरा, मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड तनिष्क शर्मा, सांड की आंख से चर्चा में आए रौनक भिंडर , मार्क रॉबिन्सन, रवि किशन समेत और कई सितारों ने इस पार्टी में शिरकत की।

 

इवेंट के दौरान अयूब बहुत ही खुश नजर आए उन्होंने कहा ”आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका मुझे कई दिनों से इंतजार था। वाकई ये मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण हैं। आज इंडस्ट्री से मेरे सारे दोस्त यहां मेरे लिए आए हुए हैं मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात है। मुझे इंडियन फिएस्टा पर बहुत गर्व है जो एक टैलेंट सेंटर है जिसके लिए टैलेंट हंट शो होना चाहिए ! ये टैलेंट हंट है जिसमें हम रैप, संगीत, बैंड, मॉडल और संगीतकारों को लक्षित कर उन्हें एक मंच दें। मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक टैलेंट हंट नहीं है, लेकिन यह योग्य लोगों के करियर की शुरुआत करेगा। ”

 

अयूब ने आगे बताया ”इस दौरान हम देशभर से लोगों के टैलेंट को सामने लाने की कोशिश करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि हम मॉडलिंग से लेकर संगीत बनाने वाले लोगों को ऐसा मंच दे जो पहले किसी न किया हो। हम देश के 80 शहरों में जाकर लोगों को चुनेंगे और उन्हें यहां अपनी इंडस्ट्री में मौका देंगे।

 

*इंडियन फिएस्टा के बारे में*

 

इंडियन फिएस्टा एक अगल मंच है जहां देश भर के 80 शहरों से मॉडल, रैपर, संगीतकारों को चुना जाएगा और इसे जितने वाले को सम्मानित किया जायेगा। इसमें इंडियन सुपर मॉडल, मिस सुपरमॉडल, इंडियन सुपरमॉडल , इंडियन सुपर बैंड, इंडियन रैपस्टार, इंडियन सुपर म्यूजिशन को चुना जाएगा।

 

इस शो के प्रक्रिया के दौरान इंडियन फिएस्टा की टीम 7 से 8 करोड़ लोगों के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी। 16 शहरों में इंडियन फिएस्टा का टैलेंट हंट होगा उस दौरान इंडियन फिएस्टा की टीम करीब 4 से 5 लाख लोगों के बीच जाएगी। इस शो में किसी भी आर्टिस्ट को कोई फीस नहीं देनी होगी। शो के दौरान 80 अलग शहरों में ऑडिशन कराए जाएंगे जिसमें 2 लाख लोग हिस्सा लेंगे।

 

इंडियन फिएस्टा का सेमीफाइनल मुंबई में होगा जहां बॉलीवुड के कई दिग्गज सिलेब्रिटी जज विनर का नाम घोषित करेंगे।

Related Post

अभिनेता प्रकाश राज

कन्हैया के चुनाव लड़ने से चौकीदार की सेना क्यों तड़प रही है – अभिनेता प्रकाश राज

Posted by - April 26, 2019 0
बेगूसराय। कन्हैया कुमार बिहार के बेगूसराय से चुनाव मैदान में हैं और BJP के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह से टक्कर…

बर्थडे स्पेशल: खलनायकों में शामिल प्रेम चोपड़ा का नाम,कई फिल्मों में निभाया किरदार

Posted by - September 23, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड में खलनायकों की भी उतनी ही भूमिका है, जितनी एक्टर्स या एक्ट्रेस की है। इन्ही में खलनायकों…
Tapsu pannu with anurag kashyap

तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप से कई घंटों हुई पूछताछ, रात में भी जारी रही छापेमारी

Posted by - March 4, 2021 0
मुंबई/नई दिल्ली। आयकर विभाग ने अभिनेत्री तापसी पन्नू  (Tapsee Pannu) और फिल्मकार अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap)  व उनके साझेदारों के…

कवर सांग्स गाना एक बहोत बड़ी ज़िम्मेदारी है – कौस्तव घोष

Posted by - August 8, 2019 0
युवा और प्रतिभाशाली संगीतकार, गायक और अभिनेता –  कौस्तव   घोष ने अपना नया कवर-सोंग लांच किया हैं, और इसी के साथ उन्होंने “कवर”…