सावधान! आपको राहत देने वाली यह दवा के इस्तेमाल से हो सकता है कैंसर

868 0

लखनऊ डेस्क। ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया की ओर से जारी स्वास्थ्य चेतावनी में कहा गया है कि रेनिटिडिन ड्रग जिसका इस्तेमाल पेत दर्द, एसीडीटी एवं अन्य तरह की साधारण बीमारी के लिए किया जाता है इससे कैंसर जैसी घातक बीमारी हो सकती है।

रेनिटिडिन दवा का उपयोग देश में कई लक्षणों के इलाज में किया जाता है और यह अलग-अलग फोर्मूलेशन में टैबलेट और इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है। यह सेड्युल एच के तहत प्रेसक्रिप्शन ड्रग है, यानी इसे दवाई की दुकान से खरीदने के लिए डाक्टर की पर्ची की जरूरत होती है।

कई अन्य देशों के ड्रग रेगुलेटर ने भी इसमें हानिकारक रसायन पाए हैं और इसे अपने यहां प्रतिबंधित किया है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के अधीन ड्रग्स कंट्रोलर, वी.जी. सोमानी ने सभी राज्यों को निर्देश जारी कर रेनिटिडिन को लेकर चेतावनी जारी की है और कहा कि वे मरीजों की सुरक्षा के लिए सभी ड्रग निर्माताओं से कदम उठाने के कहें।

Related Post

सपा-बसपा गठबंधन ने बदला उम्मीदवार

सस्पेंस के बाद सपा-बसपा गठबंधन ने बदला उम्मीदवार, अब पीएम के सामने बर्खास्त जवान

Posted by - April 29, 2019 0
वाराणसी। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बीच उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी  ने वाराणसी सीट से अपना…