AK Sharma

एक दिवसीय दौरे पर बलिया पहुंचे एके शर्मा, विभिन्न योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

341 0

बलिया। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) आज एक दिवसीय दौरे पर बलिया पहुंचे। दौरे की शुरुआत उन्होंने रसड़ा स्थित नाथ बाबा का दर्शन-पूजन कर की। उसके पश्चात् मंत्री श्री शर्मा ने रसड़ा के अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में पहुंचकर गुरुजनों का सम्मान किया। मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने आदर्श नगर पंचायत रसड़ा और टीका देवरी, नगपुरा, रसड़ा स्थित स्व. शिव प्रसाद गुप्त इंटर कॉलेज में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया।

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने नाथ बाबा के दर्शन-पूजन व अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में गुरुजनों का सम्मान के उपरांत कहा कि रसड़ा आकर बचपन की यादें ताज़ा हो गयीं। रसड़ा मां के सामान है, जब पिता यहां रोडवेज में प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे, तब उन्होंने कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज से की। रसड़ा भगवान भृगु और भगवान नाथ की पुण्य भूमि को प्रणाम करके आज मन प्रफुल्लित हो गया है। गुरुजनों को याद करते हुए कहा की मां सरस्वती के मंदिर जहां उन्हें पढ़ाया गया आज वहां आकर उनकी आखें नम हो गयीं। उस समय इसका नाम के. एस. जे. नाम हुआ था। आज कई गुरुजनों का पुनः आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि विद्यालय के साथ ही रसड़ा जिले के विकास के लिए जो भी सम्भव है वो किया जायेगा।

नगर पालिका रसड़ा में कार्यों का शिलान्यास

नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने आदर्श नगर पालिका रसड़ा कार्यालय जाकर कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना अंतर्गत 165.16 लाख रूपये की लागत से गौशाला का निर्माण कार्य, अंतष्टि स्थल योजना अंतर्गत 39.75 लाख की लागत से हिन्दू शामसान वैकुंठ, बलिया रोड, स्वच्छ भारत मिशन नगरीय अंतर्गत रूपये 39.88 लाख की लागत से वेट वेस्ट प्रोसेसिंग (पिट कंपोस्टिंग) के सिविल कार्य, नगरीय पेयजल योजना अंतर्गत 154.16 लाख की लागत से पाइपलाइन डालने का कार्य एवं 15वें वित्त आयोग से वार्ड नं. 03 व 15 में ट्यूबवेल बनाने के कार्य का शिलान्यास किया।

मुख्य मार्ग का किया लोकार्पण

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने बलिया में नागपुरा चिलकहर मुख्य मार्ग से नफेरपुर कलना नवनिर्मित मार्ग का लोकार्पण किया। लोकार्पण के पूर्व मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने स्व. हरिहर प्रसाद की फोटो पर माल्यार्पण करने के पश्चात् पूजन कर किया। इस इस मार्ग का निर्माण राज्य सड़क योजना अंतर्गत 253.42 लाख रूपये की लागत से किया गया, जिसकी कुल लम्बाई 3.50 किलोमीटर है।

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि रसड़ा ने एक शिल्पी का कार्य किया है। कक्षा 6,7 और 8 की पढ़ाई यहीं से की है। आज कई वर्षों के बाद यहाँ आया और आप लोगों ने जो हमें सम्मान दिया उसके लिए हमें यह एहसास ही नहीं हुआ कि इतने वर्षों बाद आया हूं। उन्होंने कहा कि बलिया में लगभग 150 करोड़ रूपये के कार्य नगर विकास विभाग द्वारा पिचले दो वर्षों में किये गए हैं। इस साल (वित्तीय वर्ष 2023-24) में 120 करोड़, पिछले साल (वित्तीय वर्ष 2022-23) में लगभग 30 करोड़ रूपये के कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि रसड़ा को इस वर्ष (2023-24) 12.73 करोड़ रूपये दिया गया है। वहीं पिछले साल (2022-23) में लगभग 7 करोड़ दिये गए हैं।

एके शर्मा ने कान्हा गौशाला योजना अंतर्गत 34.80 करोड़ रुपये की 31 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि बलिया में विद्युत व्यवस्था में सुधार और निर्बाध अपूर्ती सुनिश्चित करने के लिए जर्ज़र तार बदलने का कार्य ते से चल रहा है। उन्होंने बताया कि बलिया में इस वर्ष 27 नये ट्रांसफार्मर और 278 की क्षमता वृद्धि की गयी है। वहीं 1300 किलोमीटर एबी केबल नई बिछाई गयी है। बांस-बल्ली पर चल रही बिजली सप्लाई को व्यवस्थित करने के लिए 25,529 नए खम्बे खम्बे लगाए गए हैं। वहीं रसड़ा में ही सिर्फ 10 नये ट्रांसफार्मर और 65 की क्षमता वृद्धि की गयी है। 275 किलोमीटर एबी काबिल बिछाने के साथ ही 4637 नये खम्बे लगाए गए हैं।

AK Sharma

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि पिछले दो वर्षों में बलिया में बहुत काम हुआ है। मगर अभी भी बहुत काम करना बाकी है। क्षेत्र की अन्य समस्याओ को लगातार यहां के प्रतिनिधि संपर्क में रहते हैं। उनपर भी जल्द कार्य शुरुआत हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मऊ की कटाई मिल जो पिछले 30 साल पहले बंद पड़ी थी, जिससे हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं। उसकी जमीन पर औद्योगिक संकुल बनाने का कार्य शरू हो गया है। इसी प्रकार से रसड़ा में भी एक कटाई और एक चीनी मिल है, दोनों ही बंद हैं उन्हें भी शुर करने के लिए काम करना होगा। मंत्री शर्मा ने कहा कि आज यहां कुछ और सड़कों के कार्य प्रगति पर हैं।

1. नगपुरा चिलकहर मुख्य मार्ग से नफरेपुर कलना मार्ग के निर्माण का कार्य राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत हो रहा है जिसकी लम्बाई 3.50 किमी0 व लागत रू0 253.42 लाख का स्वीकृत है। 3.00 किमी0 लम्बाई में ०एस०बी० का कार्य पूर्ण है, शेष कार्य प्रगति पर है।

2. नगपुरा रसड़ा पी०डब्लू०डी० मार्ग से राजभर बस्ती सम्पर्क मार्ग राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत हो रहा है। जिसकी लम्बाई 3.00 किमी0 व लागत रू0 218.72 लाख का स्वीकृत है। पूरी लम्बाई में मिट्टी का कार्य पूर्ण एवं 2.200 किमी0 में ०एस०बी० का कार्य पूर्ण है।

3. नसरतपुर बंधे से कोड़रा नदी पार यादव बस्ती तक मार्ग का कार्य राज्य सडक निधि योजना जना के अन्तर्गत हो रहा है जिसकी लम्बाई 3.50 किमी0 व लागत रू0 255.12 लाख का स्वीकृत है। मिट्टी का कार्य प्रगति पर है।

AK Sharma

4. नगपुरा रसड़ा मुख्य मार्ग से टीकादेवरी होते हुए उनाई तक सड़क का नवनिर्माण कार्य पूर्वांचल विकास निधि अनु0सं0-83 योजना के अन्तर्गत हो रहा है, जिसकी लम्बाई 2.90 किमी० व लागत रू0 265.84 लाख का स्वीकृत है। ०एस०बी० का कार्य प्रगति पर है।

5. नगपुरा मुख्य मार्ग से हरिजन बस्ती होते हुए वर्मा बस्ती तक नवनिर्माण कार्य पूर्वांचल विकास निधि अनु0सं0-83 योजना के अन्तर्गत हो रहा है, जिसकी लम्बाई 1.30 किमी० व लागत रू0 141.65 लाख का स्वीकृत है। वहीं मिट्टी का कार्य प्रगति पर है।

6. डाण्डी बाबा के स्थान से जर्नादन राय के ट्यूबवेल से राजभर बस्ती होते हुए ग्रामीण बैंक तक मार्ग के नवनिर्माण का कार्य भी पूर्वांचल विकास निधि अनु0सं0-56 योजना के अन्तर्गत लम्बाई 4.00 किमी० व लागत रू0 356.68 लाख का स्वीकृत है। ०एस०बी० का कार्य प्रगति पर है।

Related Post

गांधी जयंती पर राहुल ने सरकार को घेरा, बोले- विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफी

Posted by - October 2, 2021 0
नई दिल्ली। आज 2 अक्टूबर महात्मा  गांधी की जयंती पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला…
मायावती

मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना, योगी की पार्टी को ना ‘अली’ और ना ही ‘बजरंगबली’ का वोट पड़ेगा

Posted by - April 13, 2019 0
बदायूं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी पर निशाना साधते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा योगी की पार्टी को ना…
CM Yogi paid humble tribute to Sardar Patel.

‘रन फॉर यूनिटी’ के शुभारंभ पर बोले मुख्यमंत्री, सरदार पटेल के आदर्शों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि

Posted by - October 31, 2025 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शुक्रवार को लखनऊ में ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती (Sardar…
Yogi

Israel-Hamas War: भारत के स्टैंड के खिलाफ बोलने पर होगा एक्शन, सीएम योगी ने दिया सख्त आदेश

Posted by - October 13, 2023 0
लखनऊ। इजरायल और फिलस्तीनी (Israeli-Palestinian Conflict) के आतंकी संगठन हमास के बीच जारी युद्ध का असर भारत में भी देखने…