Prerana Canteen

औद्योगिक क्षेत्र की महिलाओं के लिए खुली पहली प्रेरणा कैंटीन

248 0

लखनऊ/कानपुर। उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति (Mission Shakti) के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान के साथ ही उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयासरत योगी सरकार ने अब सेफ औद्योगिक क्षेत्रों में महिलाओं के लिए प्रेरणा कैंटीन (Prerana Canteen) खोलने की पहल की है।

इसी क्रम में मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के औद्योगिक क्षेत्र रुरा, कानपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं के लिए प्राधिकरण द्वारा पहली प्रेरणा कैंटीन (Prerana Canteen) का शुभारंभ किया गया। इस पहल के माध्यम से ने सिर्फ महिलाओं को पोशाक और स्वादिष्ट भोजन मिलेगा, बल्कि बड़ी संख्या में महिलाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा।

यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने बताया कि सीएम योगी (CM Yogi) की मंशा के अनुरूप महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए यूपीसीडा के समस्त औद्योगिक क्षेत्रों में महिलाओं को रोजगार एवं वित्तीय प्रोत्साहन देने का कार्य किया जा रहा है। यह पहल भी उसी दिशा में की गई है। रुमा में बालाजी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रेरणा कैंटीन (Prerana Canteen) का शुभारंभ किया गया है, जिससे ग्रामीण महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा। यूपीसीडा की तरफ से महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह अत्यंत महत्वपूर्ण प्रयास है। खास बात ये है की प्राधिकरण की सेफ औद्योगिक क्षेत्र परियोजना और मिशन शक्ति के तहत यह प्रथम प्रेरणा कैंटीन है जिसका शुभारंभ किया गया है।

सरसौल के बीडीओ विनायक सिंह ने बताया कि यूपीसीडा द्वारा यह एक अत्यंत सराहनीय पहल है। जिससे ग्रामीण महिलाओं को न सिर्फ रोजगार मिलेगा अपितु आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छ एवं स्वास्थवर्धक भोजन भी उपलब्ध होगा। वहीं बालाजी स्वयं सहायता समूह की गरिमा सिंह ने कहा कि हम यूपीसीडा के इस कदम के लिए बालाजी स्वयं -सहायता समूह की महिलाओं की तरफ से आभार व्यक्त करते हैं। इससे हमें आर्थिक स्वंत्रता के साथ स्वालम्बी होने में मदद मिल रही है एवं हमारे सम्मान में भी बढ़ोतरी हो रही है। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग लिया।

Related Post

cm trivendra singh rawat

उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री रावत दिल्ली रवाना

Posted by - March 8, 2021 0
देहरादून। उत्तराखंड में मनमुटाव और नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Rawat) दिल्ली रवाना। शनिवार को…
CM Yogi attended the 120th foundation day celebrations of KGMU

संकट में होती है व्यक्ति और संस्थान की पहचान, कोई बिखर तो कोई निखर जाता है: सीएम योगी

Posted by - December 21, 2024 0
लखनऊ: संकट में हर व्यक्ति और संस्थान की पहचान होती है। जब अचानक कोई चुनौती आती है तो लोग बड़े-बड़े…
CM Yogi

मक्का की लहलहाती फसल देख प्रसन्न हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Posted by - June 8, 2025 0
लखनऊ/औरैया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने रविवार को औरैया के अजीतमल में किसान गोष्ठी में सम्मिलित होने से पूर्व…
AK Sharma

एके शर्मा ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, दीर्घायु होने की कामना की

Posted by - September 17, 2023 0
लखनऊ/सिद्धार्थनगर। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने सिद्धार्थ नगर जनपद से जारी अपने संदेश…