Tap Connections

यूपी के 50 प्रतिशत घरों तक पहुंचा शुद्ध पेयजल

179 0

गोरखपुर। यूपी में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) की हर घर जल योजना ने शनिवार को ग्रामीण परिवारों तक नल से स्वच्छ जल (Tap Water) पहुंचाने का 50 प्रतिशत आंकड़ा पार कर गया। बुंदेलखंड का महोबा जिला 91.88 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचा कर प्रदेश में नंबर वन पोजीशन पर बना है तो पूर्वांचल के 27 जिलों में 80 लाख 26 हजार 883 ग्रामीण परिवारों तक योजना ने पहुँच बनाई है। इससे पूर्वांचल के कुल 04 करोड़ 81 लाख से अधिक ग्रामीणों को इसका लाभ मिल रहा है।

प्रधानमंत्री के विजन पर मिशन की तरह कार्य कर रही योगी सरकार ने योजना के आधे सफर को पूरा करते हुए प्रदेश के 01 करोड़ 33 लाख 25 हजार 752 ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचाने की उपलब्धि हासिल की है। अब तक करीब 07 करोड़ 99 लाख 54 हजार 512 ग्रामीणों को योजना के लाभ से जोड़ दिया है।

बता दें कि हर घर जल योजना से वर्ष 2024 तक 02 करोड़ 66 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल (Tap Water) से स्वच्छ जल प्रदान किया जाना है। तेजी से लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ रही योगी सरकार की इस बड़ी उपलब्धि पर भारत सरकार के अधिकारियों ने बधाई दी है।

महोबा में 91.88 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचा

इस उपलब्धि में बुंदेलखंड और विन्ध्य के 09 जिलों के दूरस्थ इलाके भी शामिल हैं। बुंदेलखंड के सात जिलों में हर घर जल योजना से करीब 11 लाख 78 हजार 927 ग्रामीण परिवारों तक नल से स्वच्छ पेयजल की धार पहुंच रही है। नल कनेक्शन देने के मामले में बुंदेलखंड का महोबा जिला नम्बर एक पर है। यहाँ 91.88 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचा दिया गया है।

काशी के महाश्मशान को वृहद रूप से विकसित करेगी योगी सरकार

विन्ध्य में भी योजना से 04 लाख 74 हजार 244 ग्रामीण परिवारों को योजना का लाभ मिल गया है। पूर्वांचल के 27 जिलों में 80 लाख 26 हजार 883 ग्रामीण परिवारों के कुल 04 करोड़ 81 लाख से अधिक ग्रामीणों तक हर घर नल से जल पहुंच रहा है।

जबकि पश्चिमी यूपी के 26 जिलों में योजना से 63 लाख 28 हजार 887 ग्रामीण परिवारों को जीवन मिशन की हर घर जल योजना से स्वच्छ जल की सौगात मिल चुकी है।

Related Post

राम के सहारे बसपा की नैया! सतीश मिश्रा बोले- 2022 में सरकार आने के बाद बनाएंगे भव्य मंदिर

Posted by - July 23, 2021 0
यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को अयोध्या में ब्राह्मण सम्मेलन की शुरुआत…
Firefighters are arriving to ensure security of Kumbh Mela

देश के कोने-कोने से कुंभ मेला की सुरक्षा हेतु पहुंच रहे हैं फायरफाइटर

Posted by - January 12, 2025 0
महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ (Maha Kumbh) मेला प्रयागराज के मीटिंग हाल में फायर सेफ्टी एंड फायर प्रीवेंशन के संबंध में गोष्ठी…

संसद गेट पर हरसिमरत कौर से भिड़े कांग्रेस सांसद, बोले- किसानों के नाम पर ड्रामा कर रहीं हैं

Posted by - August 4, 2021 0
नए कृषि कानूनों के मुद्दे पर शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल और कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू…