Shri Krishna

भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का एहसास कराएगा ‘लाइट एंड साउंड शो’

195 0

मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि पर आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान श्री कृष्ण (Shri Krishna) की लीलाओं का अब नए अंदाज में देख सकेंगे। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाइट एंड साउंड शो शुभारंभ कर दिया। लाइट एंड साउंड शो को देखकर श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण (Shri Krishna) लीलाओं का एहसास भी कर सकेंगे। लाइट एंड साउंड शो को एक बार में 250 लोग देख सकेंगे। इसके प्रतिदिन दो शो होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) आज मथुरा दौरे पर हैं। विशाल जनसभा और उ.प्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद सीएम योगी भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर पहुंचे। यहां पर उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के दर्शन- पूजन किया।

मुख्यमंत्री ने यहां गर्भगृह और भागवत भवन के भी दर्शन किए। करीब 20 मिनट मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री लीला मंच पर पहुंचे। यहां पर सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा 15 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए गए लेज़र लाइट एंड साउंड शो और लीला मंच का लोकार्पण किया।

लेजर एंड साउंड शो में 6 प्रोजेक्टर के जरिए भगवान श्री कृष्ण के जन्म से लेकर कुरूक्षेत्र में दिए गए संदेश तक को प्रदर्शित किया जायेगा

सीएम योगी ने लाइट एंड साउंड शो के जरिए प्रदर्शित की जाने वाली श्री कृष्ण (Shri Krishna) लीलाओं का भी आनंद लिया। वह यहां करीब 30 मिनट रुके। लाइट एंड साउंड शो में 6 प्रोजेक्टर के जरिए भगवान श्री कृष्ण के जन्म से लेकर कुरुक्षेत्र में दिए गए संदेश तक को नए अंदाज में प्रदर्शित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण; भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का श्रद्धालुओं ने  किया दर्शन | The Chief Minister will inaugurate, the devotees will see the  pastimes of Lord Shri Krishna ...

लेजर लाइट से निकलने वाली विद्युत की रंग- बिरंगी किरणें जब श्री कृष्ण जन्मस्थान परिसर में बिखरी तो परिसर में मौजूद सभी लोगों को एक नई आभा का एहसास हुआ। बता दें कि श्री कृष्ण जन्मस्थान पर लाइट एंड साउंड शो के प्रतिदिन दो शो चलेंगे। प्रत्येक शो 30 -30 मिनट के होंगे। पहला शो रात 8 बजे और दूसरा शो रात 8:30 बजे शुरू होगा। लाइट एंड साउंड शो को एक बार में 250 दर्शक देख सकेंगे।

Related Post

CS Upadhyay

हिन्दी से न्याय: भारत के संविधान के अनुच्छेद 348 में बदलाव को लेकर चल रहा देशव्यापी अभियान

Posted by - September 27, 2024 0
आगरा। ‘हिन्दी से न्याय’ इस देशव्यापी-अभियान के नेतृत्व-पुरुष एवम् प्रख्यात न्यायविद् चन्द्रशेखर पण्डित भुवनेश्वर दयाल उपाध्याय (CS Upadhyay) अपने छठवें…
CM Yogi

आकांक्षात्मक से आगे बढ़कर विकसित जनपद बन रहा सिद्धार्थनगर: सीएम योगी

Posted by - March 15, 2024 0
सिद्धार्थनगर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार के लगातार प्रयासों से सिद्धार्थनगर जनपद…