Khelo India University Games

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का काउंटडाउन शुरू

322 0

लखनऊ। पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी (Khelo India University Games) गेम्स की मेजबानी करने जा रही योगी सरकार ने इसकी तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया है। संभावना है कि 5 मई को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में गेम्स के लोगो, मैस्कॉट व एंथम की लांचिंग का आयोजन किया जा सकता है, जबकि 25 मई या इसके आसपास दस दिवसीय इस मल्टीस्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन किया जा सकता है। तारीखों का ऐलान सीएम योगी की मंजूरी के बाद किया जा सकता है। उल्लेखीय है कि उत्तर प्रदेश पहली बार इस बड़े आयोजन की मेजबानी करने जा रहा है। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आयोजन की तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं रहनी चाहिए। खासतौर पर महिला एथलीट्स की सुरक्षा और सुविधा का खास ख्याल रखा जाए। खिलाड़ी गेम्स के बाद जब वापस लौटें तो उनके मन में यूपी की एक अच्छी छवि होनी चाहिए।

अंतिम चरण में तैयारियां

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games) के लिए योगी सरकार की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। खिलाड़ियों के रुकने और खाने-पीने की व्यवस्था पहले ही कर ली गई है, जबकि वेन्यूज पर भी तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। ड्रेसिंग रूम में एसी से लेकर स्पोर्ट्स इक्विपमेंट तक मंगाए जा चुके हैं। जिन विभागों से एनओसी की आवश्यक्ता है उस पर कार्यवाही पूरी हो चुकी है, जबकि आयोजन से संबंधित सभी तरह की एजेंसियों के चयन का भी काम पूर्ण हो चुका है और अब सीएम योगी के इस पूरे आयोजन की तैयारियों के समीक्षा करने की संभावना है। उनकी मंजूरी मिलते ही शेड्यूल को फाइनल कर दिया जाएगा।

लखनऊ में होंगे ज्यादातर इवेंट्स

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games) यूपी के 4 शहरों में आयोजित किया जाएगा। इनमें लखनऊ में सबसे ज्यादा 12 खेलों के इवेंट्स 8 वेन्यूज पर आयोजित होंगे। इसके अंतर्गत बीबीडी यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड पर आर्चरी की प्रतियोगिताएं होंगी। बीबीडी यूनिवर्सिटी मेन ग्राउंड पर जूडो और मलखंभ की प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि इकाना स्पोर्ट्ज सिटी-इंडोर हाल में वॉलीबाल और फेंसिंग की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा। इसके अलावा बीबीडी बैडमिंटन एकेडमी इंडोर हाल में बैडमिंटन और टेबल टेनिस, गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज एथलेटिक्स ग्राउंड पर रग्बी व एथलेटिक्स, इसी वेन्यू के हॉकी ग्राउंड पर हॉकी और फुटबॉल ग्राउंड पर फुटबॉल के इवेंट होंगे। हालांकि महिला फुटबॉल का आयोजन इकाना स्पोर्ट्ज सिटी के फुटबॉल ग्राउंड पर कराया जाएगा। यहीं टेनिस कोर्ट पर टेनिस के इवेंट होंगे।

गोरखपुर में होगा वाटर स्पोर्ट्स का इवेंट

लखनऊ के बाद सबसे ज्यादा इवेंट्स गौतमबुद्धनगर में होंगे। यहां 3 वेन्यूज पर कुल 5 खेलों के इवेंट्स का आयोजन होगा। एसवीएसपी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में स्विमिंग, इसी कांप्लेक्स के इंडोर हॉल में कबड्डी और बॉक्सिंग के इवेंट होंगे। गौतमबुद्धनगर यूनिवर्सिटी के इंडोर हाल में बास्केटबाल और वेटलिफ्टिंग का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह वाराणसी के एक वेन्यू यानी आईआईटी बीएचयू के इंडोर हाल में
दो खेलों (योगासन एवं कुश्ती) के इवेंट होंगे। वहीं, गोरखपुर के वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में रोइंग की प्रतियोगिता होगी। रोइंग की प्रतियोगिता को पहली बार इन गेम्स में शामिल किया गया है। इसके अलावा शूटिंग के इवेंट दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे।

कुछ ऐसा होगा शेड्यूल

शेड्यूल की बात करें तो पहले दिन बास्केटबाल (4 दिन), वॉलीबाल (4 दिन), बैडमिंटन (5 दिन), कबड्डी (5 दिन) और रग्बी (3 दिन) जैसे खेलों से प्रतियोगिता की शुरुआत होगी। इसके बाद दूसरे दिन योगासन (3 दिन) और शूटिंग (7 दिन) की शुरुआत होगी। तीसरे दिन रोइंग (3 दिन), जूडो (4 दिन), हॉकी (7 दिन) और स्विमिंग (4 दिन) के इवेंट्स शुरू होंगे। 5वें दिन से टेनिस (7 दिन) का आयोजन किया जाएगा, जबकि सातवें दिन आर्चरी (5 दिन), बॉक्सिंग (5 दिन) व वेटलिफ्टिंग (5 दिन) और 8वें दिन कुश्ती (4 दिन), मल्लखंभ (4 दिन), फेंसिंग (4 दिन) और टेबल टेनिस (4 दिन) की शुरुआत होगी। नौवें दिन एथलेटिक्स (3 दिन) की इवेंट्स शुरू होंगे। वहीं पुरुष और महिला फुटबॉल के इवेंट्स सभी दिन आयोजित होंगे।

फैक्ट्स एंड फिगर्स

4705 एथलीट्स लेंगे हिस्सा
941 सपोर्ट स्टाफ भी होगा मौजूद
1500 वालंटियर्स देंगे सेवाएं
200 यूनिवर्सिटीज होंगी शामिल
21 खेलों के इवेंट होंगे आयोजित
04 यूपी के शहरों में होंगे इवेंट
01 इवेंट दिल्ली में भी होगा
15 वेन्यूज पर होंगे इवेंट्स

Related Post

AK Sharma

लाल कृष्ण आडवाणी की संसदीय यात्रा अनुकरणीय और समृद्ध नज़रिए से भरी: एके शर्मा

Posted by - February 3, 2024 0
लखनऊ। भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को भारत रत्न (Bharat Ratna) सम्मान…
cm yogi

‘विकसित यूपी @2047’: हर परिवार को पक्का घर, हर गांव को बुनियादी सुविधाएं देने का संकल्प

Posted by - September 9, 2025 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक ‘विकसित यूपी’ (Viksit UP) के रूप में…
CM Yogi

सीएम योगी ने युवाओं से की अपील, बोले-  नशे से जितना दूर रह सकें उतना ही अच्छा है

Posted by - August 12, 2023 0
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International youth day) के अवसर पर ‘नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश’ अभियान का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM…
Shashibala

मिशन शक्ति-6: योगी सरकार ने किया सहयोग, टेलर से उद्यमी बनीं मीरजापुर की शशिबाला

Posted by - September 26, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद की 56 वर्षीय शशिबाला (Shashibala) सोनकर मिशन शक्ति (Mission Shakti) के तहत नारी सुरक्षा,…

उत्तर प्रदेश: पदयात्रा करने गए भाजपा विधायक को लोगों ने सीवर के पानी में चलवा कर महसूस करवाया दर्द

Posted by - July 30, 2021 0
यूपी के हापुड़ के गांव नानई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, देखा जा सकता है कि कैसे लोगों…