CM Yogi

मंत्री कपिलदेव ने सीएम योगी से की मुलाकात

327 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंत्री कपिलदेव के अनुरोध पर पौराणिक स्थल शुकतीर्थ में गंगा की मुख्यधारा को लाये जाने की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की है। पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को सहारनपुरमण्डल के जनप्रतिनिधियों के साथ विकासकार्यों की समीक्षा के दौरान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने अपने गृहजनपद के अनेक विकास कार्यों के बारे में चर्चा की।

कपिलदेव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से श्रीमद्भागवत की उदगमस्थली पौराणिक स्थली शुकदेव तीर्थ में पवित्र गंगा की धारा को जोड़ने के लिए इस तीर्थ को महाभारत सर्किट में जोड़ने का अनुरोध किया।

स्थानीय संतों एवं आम जनमानस की ओर से लम्बे समय से शुकदेव तीर्थ में गंगा की धारा को लाये जाने की मांग की जा रही है। मुख्यमंत्री ने इस पर स्वीकृति प्रदान करते हुए अधिकारियों से तुरन्त कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया है।

गांव के ग्रोथ इंजन बनेंगे ग्राम चौपाल

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि वह स्वयं शुकदेव तीर्थ जाकर इस कार्य का शिलान्यास करेंगे। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के साथ, राज्यमंत्री बृजेश कुमार, कैराना सांसद प्रदीप गुर्जर, विधायक राजीव गुम्बर, विधायक रामपुर मनिहारन देवेन्द्र, विधायक गंगोह किरत सिंह और विधायक मुकेश चौधरी ने मुख्यमंत्री से भेंट की।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को सहारनपुर समेत चार मण्डलों की समीक्षा बैठक बुलाई थी। सबसे पहले सहारनपुर मण्डल की समीक्षा की है।

Related Post

AK Sharma

काशी और अयोध्या की तरह मथुरा भी हमारी आस्था और आत्मा का केंद्र: एके शर्मा

Posted by - July 20, 2025 0
लखनऊ: प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने शनिवार को पाञ्चजन्य ऑडिटोरियम, मथुरा में एक…
Amrit Snan

अमृत स्नान व सभी प्रमुख स्नान पर्वों पर वीआईपी मूवमेंट प्रतिबंधित

Posted by - January 30, 2025 0
महाकुम्भनगर । महाकुम्भ-2025 (Maha Kumbh) में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ-साथ वीआईपी और वीवीआईपी भी त्रिवेणी संगम में स्नान…