CM Dhami

रक्तदान सबसे बड़ा महादान: सीएम धामी

293 0

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन (PM Modi’s  Birthday) के अवसर पर शनिवार को प्रदेशभर में ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ (Blood Donation Amrit Mahotsav) शुरू हो गया है। पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित रक्तदान महाभियान का शुभारम्भ मुख्यमंत्री ने किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने प्रदेशवासियों से जनपद स्तर पर आगामी 01 अक्टूबर तक संचालित रक्तदान शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपना पंजीकरण कराने एवं रक्तदान करने की अपील की। कार्यक्रम में रक्तदान एवं पंजीकरण करने वाले मेडिकल छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री धामी ने स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान पखवाड़े का बतौर मुख्य अतिथि कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे देश में रक्तदान अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत उत्तराखंड में भी वृहद स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने रक्तदान अमृत महोत्सव की सफलता की शुभकामनाएं देते हुये, लोगों से दो सप्ताह तक चलने वाले इस महा अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का आह्वान किया। सीएम धामी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है, जिसके लिये लोगों को स्वेच्छा से आगे आना चाहिए ताकि रक्तदान कर हम दूसरों की जिंदगी बचा सकें, जो कि पुण्य का सबसे बड़ा काम है।

CM Dhami

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य में वर्तमान में 52 रक्त कोष (ब्लड बैंक) उपलब्ध हैं, जिन्हें ई-रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकृत किया गया है। इन सभी ब्लड बैंकों में 29,500 यूनिट रक्त स्टोर करने की क्षमता है। इसके मद्देनजर विभाग ने प्रदेशभर में चलने वाले रक्तदान महाभियान के माध्यम से 30 हजार लोगों के रक्तदान करने व 50 हजार लोगों के पंजीकरण का लक्ष्य रखा है। उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान के लिये प्रदेशवासियों से भारत सरकार के ई-रक्तकोष पोर्टल व आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण करा कर रक्तदान अभियान में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

CM Dhami

डॉ. रावत ने बताया कि रक्त्दान महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के 100 छात्र-छात्राओं तथा स्टेट नर्सिंग कॉलेज के 150 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान हेतु अपना पंजीकरण किया। इसके साथ ही पुलिस के 150 अधिकारियों एवं जवानों ने भी पंजीकरण करा कर रक्तदान किया।

राज्य का विकास सबकी सामूहिक यात्रा: सीएम धामी

CM Dhami

कार्यक्रम में देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सचिव स्वास्थ्य आर. राजेश कुमार, प्रभारी महानिदेशक डॉ. विनीता शाह, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, निदेशक एनएचएम डॉ. सरोज नैथानी, सीएमओ देहरादून डॉ. मनोज उप्रेती, डॉ. सुजाता सहित विभागीय अधिकारी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी तथा दून मेडिकल कॉलेज एवं स्टेट नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं व कार्मिक उपस्थित थे।

Related Post

न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी

‘महा विकास अघाड़ी’ गठबंधन का न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी

Posted by - November 28, 2019 0
मुंबई। महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण से पहले शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के गठबंधन ‘महा विकास अघाड़ी’ ने गुरुवार…
CM Vishnu Dev Sai

नक्सल उन्मूलन केवल एक अभियान नहीं, छत्तीसगढ़ के भविष्य सुधारने का मिशन है: CM विष्णु देव साय

Posted by - April 28, 2025 0
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान में जुटी है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय…
CM Vishnudev Sai

मुख्यमंत्री ने जगार- 2024 हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

Posted by - March 10, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Sai) राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट परिसर में रविवार को जगार –…
CM Dhami met Finance Minister Nirmala Sitharaman

सीएम धामी ने वित्तमंत्री से की विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा

Posted by - April 4, 2023 0
देहरादून/नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से शिष्टाचार…