यूपी में कोरोना से 39 और लोगों की मौत

यूपी में कोरोना से 39 और लोगों की मौत, मिले 8490 नए संक्रमित

582 0

उत्तर प्रदेश के लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद और नोएडा समेत कई जिलों में रात्रि कफर्यू लगा दिया है। उक्त कफर्यू मुख्यमंत्री के उस निर्देशमें क्रम में लगाया गयाहै जिसमें उन्होंने सभी जिले के जिलाधिकारियों कहा था कि उनके जिले में 500से अधिक कोरोनापॉजिटिव मिलने पर वे रात नौ बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में  पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 39 और लोगों की मौत हो गई तथा 8490 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 संक्रमित 39 और मरीजों की मौत हो गई, इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9003 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुल 8490 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 654404 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 606063 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

महाराष्ट्र सरकार और देशमुख की याचिका खारिज

प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस वक्त 39338 मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें से 50ञ् मामले सिर्फ चार जिलों लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर से हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य में दो लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई है।

Related Post

Manish Sisodia

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Posted by - September 14, 2020 0
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अब…