2 000 रुपये का नोट

31 दिसंबर से बंद हो रहा है 2000 रुपये का नोट? जानें खबर का सच

2001 0

नई दिल्ली। अगर आपने भी ये मैसेज पढ़ा है कि 31 दिसंबर 2019 से 2000 रुपये के नोट बंद होने जा रहे हैं। तो यह खबर पढ़ना आपके लिए बहुत जरूरी है। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल तेजी से हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 31 दिसंबर 2019 से 2000  रुपये के नोट बंद होने जा रहे हैं। तो हम आपको बता दें कि दो हजार रुपये का नोट न तो बंद हो रहा है और न ही एक हजार रुपये का नोट मार्केट में आने जा रहा है। नए नोट को लेकर हो रही ये बातें महज अफवाह हैं।

यह मैसेज हो रहा है वायरल

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ’31 दिसंबर 2019 के बाद 2000 रुपये के नोट नहीं बदले जाएंगे। इस मैसेज के साथ ही यूजर ने एक न्यूज वेबसाइट की लिंक भी शेयर की है।

ये मैसेज हो रहा है वायरल

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ’31 दिसंबर 2019 के बाद 2000 रुपये के नोट नहीं बदले जाएंगे। इस मैसेज के साथ ही यूजर ने एक न्यूज वेबसाइट की लिंक भी शेयर की है।

ये है इस खबर की सच्चाई

जब हमने न्यूजट्रैकलाइव की रिपोर्ट पढ़ी तो पता चला कि उसमें ऐसा कहीं भी नहीं लिखा है कि सरकार 2000 रुपये के नोट को बंद करने जा रही है। बता दें कि अक्टूबर में प्रकाशित इस खबर में लिखा गया है कि एसबीआई एटीएम से लोग 2000 रुपये के नोट नहीं ले सकेंगे, क्योंकि एसबीआई धीरे-धीरे बड़े नोटों को एटीएम मशीन में डालना बंद करेगा। इसकी जगह 500, 100, 200 रुपए के नोट बढ़ाए जाएंगे।

कई गड़बड़ियों को रोकने के लिए 2 रुपए नोट की छपाई बंद की थी

बता दें कि आरबीआई के नोटिफिकेशन सेक्शन से भी ऐसा कुछ पता नहीं चला है कि ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। 2 हजार रुपये का नोट लीगल टेंडर है और इसके बंद होने को लेकर फैलाई जा रहीं सभी बातें महज अफवाह हैं। अक्टूबर में एक आरटीआई के जवाब में यह जानकारी जरूर सामने आई थी कि आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट की छपाई बंद कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने यह कदम कई गड़बड़ियों को होने से रोकने के लिए उठाया था।

Related Post

CM Vishnudev Sai

जब प्रतिभाएं निखरती हैं तो समाज भी निखरता है : मुख्यमंत्री साय

Posted by - March 14, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai)  आज राजधानी स्थित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में राज्य खेल अलंकरण समारोह में…