Naxalites Encounter

सुकमा में जवानों ने 10 नक्सलियों को किया ढेर, AK-47 सहित कई हथियार बरामद

116 0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में शुक्रवार को जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ (Sukma Encounter) हुई है। इस मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं। भेज्जी इलाके में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि अब तक 10 नक्सलियों (Naxalites) के शव बरामद हुए हैं। साथ ही मौके से AK-47, SLR सहित अन्य हथियार बरामद हुए हैं।

बस्तर के आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि एक दिन पहले सूचना मिली थी कि ओडिशा के रास्ते नक्सली छत्तीसगढ़ में दाखिल हुए हैं। इसके बाद नक्सलियों (Naxalites) की तलाश में जवान जुटे थे। इसी बीच, भेज्जी में नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मौके से तीन ऑटोमैटिक गन समेत कई अन्य हथियार की बरामदगी हुई है।

अधिकारी ने बताया कि इलाके में DRG & CRPF की टीम से नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है। जिस इलाके में जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ हो रही है, वह जंगल से घिरा है। आसपास पहाड़ हैं। कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर गांव के पास के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई है।

चार दिन पहले कांकेर में 5 नक्सली (Naxalites) ढेर

इससे पहले पांच दिन पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच रविवार को मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान पुलिस ने पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया था। इनमें 2 महिलाएं शामिल थीं। पुलिस को इनके पास से एक इंसास, एक SLR और 12 बोर की एक राइफल समेत भारी मात्रा में कारतूस की बरामदगी हुई थी।

वहीं रविवार को ही छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक बड़ी नक्सलियों की साजिश को जवानों ने पानी फेर दिया था। सड़क किनारे करीब 4 किलो का आईडी टिफिन बम को सर्चिंग अभियान में जवानों ने डिफ्यूज कर दिया था।

नारायणपुर में मुठभेड़ में 32 नक्सली (Naxalites) मारे गए

इससे पहले अक्टूबर में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 32 नक्सलियों को मार गिराया था। जवानों को नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी। इसी इनपुट पर जवानों ने अभियान चलाया और 32 नक्सलियों को ढेर कर दिया था।

Related Post

मीराबाई चानू

भगवान से कर रही हूं प्रार्थना, न रद्द हो टोक्यो ओलंपिक : मीराबाई चानू

Posted by - March 22, 2020 0
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के बावजूद टोक्यो ओलंपिक कार्यक्रम के अनुसार आयोजित हो। इसके लिए भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू आजकल…
Nitin Gadkari

ऩई दिल्ली: 15 साल पुरानी गाड़ियों पर ग्रीन टैक्स लगाने का प्रस्ताव, हटाए जाएंगे सभी टोल बूथ

Posted by - March 18, 2021 0
ऩई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पुरानी गाड़ियों पर ग्रीन टैक्स लगाने का प्रस्ताव दिया है। सरकार चाहती है कि लोग…