दुष्यंत प्रताप सिंह के नेतृत्व में बॉलीवुड प्रतिनिधिमंडल ने जारी की #savebollywood मुहिम

918 0

अब पूरे देश में चल रहे कोरोना काल के साथ आर्थिक मंदी में भारतीय फिल्म जगत भी कराहने लगा है बॉलीवुड
के दिग्गज प्रमोटर व निर्देशक, कंपोजर दुष्यंत प्रताप सिंह सहित मुम्बई अभिनय जगत के  कई चर्चित चेहरों
जिनमें पंकज बैरी और ज़ैद शेख़ जैसे अभिनेता व् कविता त्रिपाठी, सोनिया शर्मा जैसी अभिनेत्रियों के साथ साथ,
अर्जुमन मुग़ल, ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन व प्रचार क्षेत्र के दिग्गज योगेश लखानी संगीतकार अंजान
भट्टाचार्य  जैसे नामों ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेशों के मुख्यमंत्री सर्वश्री उद्धव
ठाकरे, कैप्टेन अमरिंदर सिंह और  योगी आदित्यनाथ से फ़िल्म उद्योग के लिए सामूहिक व व्यक्तिगत तौर पर
राहत की प्रार्थना की है।

सभी ने मिल कर  मुख्य रूप से  प्रार्थना के ज़रिये निम्नलिखित मुद्दों पर बात की
1) कलाकारों व तकनीशियनों हेतु कुछ आर्थिक छूट.
2) निर्माताओं को टैक्स में छूट.
3) फ़िल्म उद्योग से जुड़े सभी लोगों को कोई अर्धसरकारी पहचान पत्र व सरकारी उद्यमों में रियायत.
4) पोस्ट प्रोडक्शन हेतु कार्य करने की अनुमति
5) मुफ्त या बेहद कम दरों पर दुर्घटना बीमा ।

इस पूरे अभियान को #savebollywood नाम दिया गया है। अभिनेता पंकज बैरी के मुताबिक तकनीशियन बेहद
मुश्किल दौर मैं है उन्हें तत्काल मदद की ज़रूरत है वहीं कविता त्रिपाठी के मुताबिक बड़े फ़िल्म स्टार्स को कम
तकलीफ है लेकिन छोटे कलाकार इस वक़्त क्या करें उनके लिए कोई मदद फौरी तौर पर मिलनी चाहिए।
दुष्यंत प्रताप सिंह के अनुसार तकरीबन डेढ़ लाख लोग प्रत्यक्ष रूप से भारतीय सिनेमा से जुड़े हुए है जो रोजाना
काम कर खाते है उनके संसाधन खत्म हो चुके है अगर प्रवासी तकनीशियन का पलायन हुआ तो फिर काम
करना संभव ही नही होगा वहीं ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन के अनुसार भारतीय सिनेमा जगत को तकरीबन दो
हज़ार करोड़ व मनोरंजन के सभी क्षेत्रों को तकरीबन 3000 करोड़ का नुकसान हो चुका है जिसकी भरपाई शायद
ही हो  पायेगी।

अभिनेत्री सोनिया शर्मा के मुताबिक ये सही वक्त है जब भारत सरकार हमारे साथ खड़ी हो क्योंकि  कलाकार
हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वोत्तम प्रस्तुत करते है। जैद शेख़ के अनुसार यह समय एक अवसर भी है
अगर सरकार ने साथ दिया तो भारतीय सिनेमा विश्व के सिनेमा जगत को एक नई सोच दे सकता है संगीतकार
अंजान भट्टाचार्य संगीत जगत को लेकर बेहद व्यथित है उनके मुताबिक अगर सरकार अब साथ नही देगी तो
कब देगी ।


बॉलीवुड को उम्मीद और इंतज़ार है के कब कलाकारों की सुध सरकार लेगी? क्योकि बॉलीवुड सहित देश के सभी
राज्यों में कलाकारों की  स्थिति बेहद बेकाबू व विकराल हो गयी है। सभी दिग्गजों के मुताबिक बहुत जल्द एक
प्रतिनिधि मंडल माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री महोदय से इस संबंध में मुलाकात के लिए समय
मांगेंगे |

 

https://youtu.be/cdb_z4p7M7w

Related Post

CM Dhami met Union Energy Minister Manohar Lal Khattar

सीएम धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की भेंट, इन मुद्दों पर की चर्चा

Posted by - June 16, 2025 0
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने केन्द्रीय ऊर्जा व आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर…
California State Assembly

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुशांत सिंह राजपूत को कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली ने दिया सम्मान

Posted by - August 15, 2020 0
मुंबई। भारत जहां आज अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। वहीं, दूसरी तरफ आज सोशल मीडिया पर टीवी से…