Site icon News Ganj

यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट किया जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

Board

Board

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज शनिवार 18 जून को कक्षा 12वीं का रिजल्ट (Result) जारी कर दिया है। छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है। उत्तर प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल, 2022 तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://upresults.nic.in/# पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट (UP Board Intermediate Result 2022) चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट (UP Board 12th Result 2022) देख सकते हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 2411035 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 2250742 उपस्थित थे और 160293 अनुपस्थित थे।

अग्निपथ को सोनिया गांधी ने बताया दिशाहीन, अस्पताल से प्रदर्शनकारियों को लिखा पत्र

यूपी बोर्ड ने कक्षा 12वीं का टॉपर लिस्ट भी जारी कर दिया है। इस परीक्षा में यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में पहले स्थान फतेहपुर की छात्रा दिव्यांशी ने टॉप किया है और प्रयागराज की अंशिका यादव ने टॉप किया है। बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह को 95% अंक मिले हैं। इंटरमीडिएट में 85.33 प्रतिशत छात्र सफल हुए।

हाइवे पर बड़ा हादसा, टेम्पो और टैंकर की टक्कर में 6 की मौत, कई घायल

 

 

 

 

Exit mobile version