Site icon News Ganj

दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में देखने को मिली बड़ी उछाल

Silver boom seen in Delhi bullion market

चांदी का भाव (Silver boom seen in Delhi bullion market)

नई दिल्ली। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में कुछ खास तेजी देखने को नही मिली है। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में आज बड़ी उछाल देखने को मिली है। गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के भाव पर अंतरराष्ट्रीय बाजार के भाव का असर पड़ा।

बीएसपी केंद्र में संगमरमर से बनी मायावती की लगाई जा रही हैं तीन मूर्तियां

चांदी की बात करें तो गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अच्छे कारोबार का असर दिल्ली सर्राफा बाजार में भी देखने को मिला। गुरुवार को प्रति किलो चांदी का भाव 1,554 रुपये बढ़कर 68,349 रुपये पर पहुंच गया। इसके पहले बुधवार को चांदी का भाव 66,795 रुपये प्रति किलोग्राम था।

गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने के दाम में 11 रुपये प्रति 10 ग्राम का मामूली तेजी दिखी है। इसके बाद अब 10 ग्राम सोने का नया भाव 53,132 रुपये पर पहुंच गया है। इसके पहले बुधवार को भारी गिरावट के बाद सोने का भाव 53,121 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

ओलिंपिक गेम्स 2021 की तैयारी के लिए 25 अगस्त से भारतीय तीरंदाजों को मिली मंजूरी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं के भाव में आज तेजी देखने को मिली। यहां आज सोने का नया भाव 1,931 डॉलर प्रति औंस रहा। जबकि चांदी का भाव 25.88 डॉलर प्रति औंस रहा।

Exit mobile version