Site icon News Ganj

शरद पवार ने गढ़चिरौली नक्सली हमले पर देवेन्द्र फडणवीस से मांगा इस्तीफा

गढ़चिरौली नक्सली हमला

गढ़चिरौली नक्सली हमला

मुम्बई। महाराष्ट्र स्थित गढ़चिरौली में बुधवार को हुये नक्सली हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा मांगा है। बता दें कि बुधवार दोपहर राज्य के गढ़चिरौली में हुये नक्सली हमले में 16 जवान शहीद हो गए है। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के गृह मंत्री भी है।

ये भी पढ़ें :-‘वंदे मातरम’ वाला वीडियो शेयर कर तेजस्वी बोले- नीतीश चाचा हाय-हाय ये मजबूरी 

नक्सली हमला सरकार की ओर से राज्य में लॉ एन्ड ऑर्डर को नजरअंदाज करने के कारण हुआ

पवार ने ट्वीट कर कहा कि यह नक्सली हमला सरकार की ओर से राज्य में लॉ एन्ड ऑर्डर को नजरअंदाज करने के कारण हुआ है। महाराष्ट्र डे पर 16 SPRF जवान शहीद हो गये। फडणवीस राज्य के गृह मंत्री हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शर्म के चलते उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।

फिलहाल हमारे पास हमले की निंदा करने और जवानों की क्षति पर शोक जताने के अलावा कोई और विकल्प नहीं

पवार ने लिखा कि फिलहाल हमारे पास हमले की निंदा करने और जवानों की क्षति पर शोक जताने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। जानकारी के मुताबिक हमला उस वक्त हुआ जब पुलिस की गाड़ियां पेट्रोलिंग के लिए निकली थीं। धमाका तब हुआ जब सी-60 कमांडो की यूनिट का दस्ता वहां से गुज़र रहा था। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर वहां हमला कर दिया है।

ये भी पढ़ें :-फानी तूफान : 74 ट्रेनें रद्द, दो व तीन मई को बंद रहेंगे ये रेलवे स्टेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ऐसी हिंसा करने वाले अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नक्सलियों द्वारा किए गए इस हमले की निंदा की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं सभी जवानों को नमन करता हूं। उनका ये बलिदान भुलाया नहीं जाएगा। उन्होंने ​कहा कि मेरी भावनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ऐसी हिंसा करने वाले अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा।

Exit mobile version