Site icon News Ganj

दो साल में अब तक आदमखोर बाघिन ने 20 लोगों का किया शिकार

Tigress

Tigress

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के सबसे प्रसिद्ध दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों से निकली एक बाघिन (Tigress) ने पिछले 2 वर्षों में अब तक 20 लोगों को अपना निवाला बनाया है। आदमखोर बाघिन की वजह से इलाके के आधा दर्जन से अधिक गांव में दहशत में है। रविवार रात को भी बाघिन ने पशु चराने गए एक किशोर को अपना निवाला बना लिया। यहां के तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के खैरटिया, मजरा पूरब, नयापिंड समेत आधा दर्जन से अधिक गांव में पिछले 2 वर्ष से एक बाघिन (Tigress) ने आतंक फैला रखा है।

तीन दिन पहले खरेटिया गांव के राम जानकी मंदिर के महंत मोहन दास को मंदिर से खींच कर बाघिन ने अपना शिकार बना डाला और रविवार रात जानवर चरा रहे 14 वर्षीय सूरज सिंह को अपना निवाला बना लिया। इस बाघिन ने पिछले 2 वर्षों में 20 लोगों को अपना शिकार बनाया है।

महिलाओं के लिए WhatsApp पर आया नया फीचर! कब आएगा पीरियड्स? ऐसे देखें

बाघिन लगातार पिछले 2 वर्ष से हमला कर लोगों को अपना शिकार बना रही है। ग्रामीण लगातार वन विभाग के अधिकारियों से बाघिन से निजात दिलाने की गुहार लगा रहे है, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा।

बाइडेन ने बनाया बड़ा प्लान, G-7 की बैठक में किया 600 अरब डॉलर का एलान

Exit mobile version