Site icon News Ganj

महिलाओं के लिए WhatsApp पर आया नया फीचर! कब आएगा पीरियड्स? ऐसे देखें

WhatsApp 

WhatsApp 

नई दिल्ली: WhatsApp  अब हमारी लाइफ का हिस्सा बन गया है और इससे बहुत सी चीज़े आसान हो गई है। फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट शेयर करने के अलावा अब कई सुविधा मिल रही है। अब तो खास महिलाओं के लिए नया फीचर आया है। अब महिलाएं WhatsApp से अपने पीरियड्स को ट्रैक कर सकेंगी। फेमिनिन हाइजीन ब्रांड सिरोना (Sirona) ने वॉट्सऐप पर भारत का पहला पीरियड (Periods) ट्रैकर लॉन्च किया है। यूजर्स 9718866644 पर सिरोना वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट पर ‘Hi’ भेजकर अपने पीरियड्स पर नजर रख सकते हैं।

इसका इस्तेमाल हम पीरियड्स ट्रैक करने, कंसीव करना और प्रेग्नेंसी से बचने के लिए कर सकते हैं। सिरोना हाइजीन प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक और सीईओ दीप बजाज लिमिटेड ने WhatsApp के साथ सहयोग के बारे में कहा- ‘प्रौद्योगिकी में मासिक धर्म के लोगों के जीवन को बदलने की क्षमता है, और हम इसका इस्तेमाल उनके लिए एक बेहतर वातावरण और समुदाय बनाने के लिए कर रहे हैं।

अपनी पीरियड्स की डेट को ट्रैक करना चाहती हैं तो ऐसे करें

Step 1-इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में 9718866644 नंबर को सेव कर लें

Step 2-फिर वॉट्सऐप चैट में इस नंबर पर ‘Hi’ लिख दें

Step 3-Sirona एक ऑप्शन की लिस्ट पेश करेगी

Step 4- इसमें से पीरियड्स को ट्रैक करने के लिए आपको बॉक्स में ‘period tracker’ लिखना होगा

Step 5– अब आपसे आपकी पीरियड की डिटेल के बारे में पूछा जाएगा

बाइडेन ने बनाया बड़ा प्लान, G-7 की बैठक में किया 600 अरब डॉलर का एलान

Exit mobile version