Site icon News Ganj

अनिल देशमुख की जांच मे महाराष्ट्र सरकार पर सहयोग न करने का आरोप

महाराष्ट्र के चर्चित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीबीआई ने महाराष्ट्र सरकार पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। बता दें कि राज्य सरकार के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है। इसके अलावा सीबीआई ने मुंबई पुलिस के एक एसीपी द्वारा सीबीआई अधिकारी को धमकी देने की भी जानकारी दी है।

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने बॉम्बे उच्च न्यायालय में गुहार लगाई। इस दौरान सीबीआई ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अनिल देशमुख मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रही है, जबकि इस संबंध में उच्च न्यायालय आदेश जारी कर चुका है। इसके अलावा सीबीआई का आरोप है कि मामले की जांच के दौरान मुंबई पुलिस के एसीपी ने हमारे एक अधिकारी को धमकी दी।

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव बोले: जम्मू-कश्मीर मुस्कुराने लगा है!

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की वसूली का आरोप है। ऐसे में उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस मामले में ईडी की ओर से कई समन जारी किए गए, लेकिन देशमुख हाजिर नहीं हुए। इसके अलावा सीबीआई भी अनिल देशमुख के कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है।

Exit mobile version