Site icon News Ganj

झारखंड में महिला दारोगा की हत्या, पशु तस्करों ने गाड़ी से रौंदा

Jharkhand

Jharkhand

रांची: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची में पशु तस्करों ने महिला दारोगा संध्या टोपनो को तुपुदाना के हुलहुंदु में वाहन चेकिंग के दौरान कुचलकर हत्या कर दी। बुधवार तड़के तुपुदाना थाने की 2018 बैच की महिला दारोगा संध्या टोपनो अपराधियों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान लगाकर खड़ी थी। उन्होंने अपराधियों की गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो वे दारोगा को कुचलते हुए फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक, जिस वाहन ने महिला एसआई को रौंदा है उसमें पशु तस्करी की जा रही थी। गुमला और खूंटी पुलिस अपराधियों का पीछा कर रही थी। इसकी सूचना मिलने पर दारोगा संध्या हुलहुन्दू में चेकिंग अभियान लगाकर खड़ी हो गईं। बुधवार सुबह करीब तीन बजे सफेद रंग की पिकअप वैन तेजी से आते दिखी। दारोगा संध्या ने गाड़ी रुकने का इशारा किया लेकिन अपराधियों ने गाड़ी दारोगा पर चढ़ा दिया।

अपराधियों की गाड़ी की चपेट में आने से दारोगा संध्या बुरी तरह जख्मी हो गई। उन्हें फौरन इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई। घटनास्थल पर जहां महिला दारोगा की मौत हुई है, वहीं करीब आधे किलोमीटर तक खून पसरा हुआ मिला है। रांची पुलिस के अनुसार आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

जहरीली देसी शराब ने छीनी 7 लोगों की जान, कई अस्पताल में भर्ती

 

Exit mobile version