Site icon News Ganj

25000 रूपये के शातिर बदमाश को पुलिस ने धरदबोचा

25000 रूपये के शातिर बदमाश को पुलिस ने धरदबोचा

25000 रूपये के शातिर बदमाश को पुलिस ने धरदबोचा

मगंलवार की देर रात लखनऊ ग्रामीण की निगोहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दखिना मोड़ के पास घेराबंदी कर बाराबंकी जनपद के 25000 रूपये के ईनामी शातिर बदमाश को धरदबोचा। पकड़े गये बदमाश के पास से पुलिस ने सत्तर ग्राम अवैध स्मैक, एक तंमचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गये बदमाश को न्यायालय ‌में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह का तबादला, हेमंत नगराले को मिली कमान

ग्रामीण थाना निगोहां सीओ सैय्यद नईमुल हसन ने बताया मगंलवार की देर रात प्रभारी निरीक्षक नंद किशोर एस. आई. रामसमुझ यादव व पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर ने एक शातिर बदमाश के बड़ी घटना को अंजाम दिये जा‌ने के लिये निगोहां के दखिना गांव की मोड़ के पास खड़े होने की सूचना दी। जिसके बाद इंस्पेक्टर नंद किशोर ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर शातिर बदमाश‌ को धर दबोचा, पुलिस द्वारा जामा तलाशी लेने पर उसके पास से सत्तर ग्राम स्मैक सहित एक अवैध तंमचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गये बदमाश ने अपना नाम प्रशान्त यादव उर्फ रिंकू निवासी रामपुर जोगा थाना सतरिख जनपद बाराबंकी बताया।

लखनऊ व बाराबंकी के थानों में दर्ज हैं करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमें—

सीओ सैय्यद नईमुल हसन ने बताया पकड़े गये शातिर बदमाश प्रशान्त पर बाराबंकी पुलिस ने 25000 रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था और उसके विरूद्ध  लखनऊ व बाराबंकी जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में डकैती, लूट सहित संगीन धाराओं में डेढ दर्जन के करीब आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इंस्पेक्टर थाना निगोहां नंद किशोर ने बताया पकड़े गये उपरोक्त बदमाश को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

 

Exit mobile version