Site icon News Ganj

दो हाईटेक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस CM आवास से रवाना

CM Tirath Singh rawat

CM Tirath Singh rawat

देहरादून। कोरोना के इस संकट में हर कोई सहायता का हाथ बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में आज नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से प्रदान की गई दो बहु-उपयोगी लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को मुख्यमंत्री आवास से रवाना किया गया। ये लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस चमोली और उत्तरकाशी जनपदों में सेवाएं देंगी।

कोविड-19 के कारण उपजी विपरीत परिस्थितियों में यह लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस लोगों की जान बचाने में उपयोगी साबित होंगी। इन एंबुलेंस के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड का सीएम तीरथ सिंह रावत ने आभार व्यक्त किया है।

एंबुलेंस चमोली और उत्तरकाशी जनपदों में सेवाएं देंगी

इस अवसर पर सीएम ने कहा कि ऐसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस मल्टीपर्पज एंबुलेंस उत्तराखंड के लिए बहुत उपयोगी है। कोशिश की जाएगी कि चमोली और उत्तरकाशी की तरह अन्य जनपदों में भी इस तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं वाली एंबुलेंस की व्यवस्था करवाई जा सके।

Exit mobile version