Site icon News Ganj

413 करोड़ रुपये का कर्ज न चुकाने पर दिवालिया हुई केटी प्राइस, घर हो सकता है नीलाम

केटी प्राइस

केटी प्राइस

नई दिल्ली। टीवी कलाकार केटी प्राइस अचानक दिवालिया होने की खबर आई है। लंदन की एक अदालत ने उन्हें दिवालिया घोषित कर दिया है। उन्होंने चेतावनी के बावजूद लेनदारों का हजारों पाउंड का कर्ज नहीं चुकाया है। उन पर बैंक का कुल कर्ज 413 करोड़ रुपये है। पांच बच्चों की मां और मॉडल केटी को अपना ससेक्स स्थित ‘मकी मेन्शन’ नाम का आलीशान बंगला भी गंवाना पड़ सकता है।

बता दें कि केटी प्राइस ने ये बंगला 2014 में करीब 13 लाख यूरो में खरीदा था। इस बंगले की मौजूदा कीमत 16 लाख यूरो से ज्यादा बताई जा रही है। दिवालिया मामले में गायिका के 9 बेडरूम वाला बंगला नीलामी के कगार पर है, जिसे बेचकर गायिका द्वारा लिए गए कर्जों को चुकाया जाएगा।

बता दें कि केटी ने साल 2018 में दिवालियापन से बचने के लिए बैंक का पूरा पैसा वापस करने की एक योजना बनाई थी। इस योजना के तहत उन्होंने कोर्ट से एक व्यक्तिगत स्वैच्छिक समझौते की पेशकश की थी, जिसके अनुसार वह किश्तों में सारा पैसा चुकाने वाली थीं, लेकिन वह इस कर्ज को चुकाने में नाकामयाब रहीं। उनके सभी चेक बाउंस होते गए जिसके बाद अदालत ने उन्हें दिवालिया घोषित कर दिया है। अब केटी के सारे बैंक खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे और अब उनकी संपत्ति को बेचने की जिम्मेदारी एक ट्रस्ट की होगी।

Exit mobile version