Site icon News Ganj

नकदी देख चोर को पड़ा दिल का दौरा

नकदी देख चोर को पड़ा दिल का दौरा

नकदी देख चोर को पड़ा दिल का दौरा

बिजनौर में चोरी के बाद बैग मे ढेर सारी नकदी देखकर मारे खुशी के एक चोर को दिल का दौरा पड़ गया तो साथी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इसी वजह से दोनों पुलिस की पकड़ में भी आ गये। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया किया कि कोतवाली देहात के चौराहे पर उरूज हैदर के जनसेवा केन्द्र से 16-17 फरवरी की रात 7.04 लाख रुपये नगदी और अन्य सामानों की चोरी हुई थी।  पुलिस ने नौशाद और एजाज को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 3.70 लाख रुपये  नकदी, दो तमंचे और एक बाइक बरामद की है।

दो बच्चों की गला दबाकर मां ने की हत्या

पुलिस हिरासत मे नौशाद ने बताया कि चोरी के बाद बैग मे इतनी नगदी देखकर एजाज को खुशी के मारे दिल का दौरा पड़ गया। उसे जिला मुख्यालय पर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहां उसके इलाज मे सवा लाख रूपए लग गये। नौशाद भी 1.30 लाख रुपये जुए में हार गया। पुलिस इनके खर्चाे से ही इन तक पहुंच पायी और चोरी के मामले को सुलझा लिया।

Exit mobile version