Site icon News Ganj

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए: सीएम धामी

CM Dhami

देहरादून: अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोल दिये गये हैं। इसी के साथ चार धाम यात्रा प्रारंभ हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) स्वयं गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के अवसर पर उपस्थित रहे। पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra modi) के नाम से की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने गंगोत्री में पूजा अर्चना की और प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की।

CM Dhami ने कही ये बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(CM Dhami) ने कहा कि  “आज से चारधाम यात्रा विधिवत रूप से शुरू हो रही है, मैं सभी श्रद्धालुओं का उत्तराखंड देवभूमि आगमन पर स्वागत करता हूं, ये यात्रा ऐतिहासिक हो, सबकी यात्रा सरल व सुगम हो, सबके मंगल की कामना करता हू। हमारी सरकार सुगम एवं सुरक्षित चार धाम यात्रा हेतु वचनबद्ध है।”

Dhami 2.0 उत्तराखंड धाम एक बार फिर धामी के नाम

CM Dhami ने दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ने फोन के माध्यम से यमुनोत्री धाम के मुख्य पुजारियों एवं वहां उपस्थित समस्त श्रद्धालुजनों को अक्षय तृतीया एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के शुभ अवसर की शुभकामनाएं प्रेषित की।

सीएम धामी ने सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर का किया फ्लैग ऑफ

Exit mobile version