Site icon News Ganj

Dhami 2.0 उत्तराखंड धाम एक बार फिर धामी के नाम

Dhami

Dhami

देहरादून: देहरादून (Dehradun) के परेड ग्राउंड में पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  की मौजूदगी में उत्तराखंड (Uttarakhand) के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और योगी आदित्यनाथ, मनोहर लाल खट्टर सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे।

46 वर्षीय पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने शपथ दिलाई। यह धामी का मुख्यमंत्री के रूप में लगातार दूसरा कार्यकाल है। धामी के साथ आठ कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली। उनमें से पांच – सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, रेखा आर्य और गणेश जोशी ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली।

यह भी पढ़ें : प्लास्टिक के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, 11 की मौत

धामी के मंत्रिमंडल में आज तीन नए चेहरों, चंदन राम दास, सौरभ बहुगुणा और प्रेम चंद अग्रवाल को भी शामिल किया गया। मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सस्पेंस को खत्म करते हुए बीजेपी ने सोमवार को धामी को उत्तराखंड में विधायक दल का नेता चुन लिया।

यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल ने लगाई आग, दूसरे दिन कीमतों में भारी उछाल

Exit mobile version