Site icon News Ganj

भरभराकर गिरी स्टील प्लांट की छत, 6 कर्मचारियों की मौत

Steel plant roof collapses, 6 killed

Steel plant roof collapses, 6 killed

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक निजी स्टील प्लांट (Steel Plant) में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री के निर्माणाधीन प्लांट का एक हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। मलबे में दबने से 6 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, 6 से 7 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई की हालात गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के बाद प्लांट (Steel Plant) में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर कई पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे को लेकर अभी तक प्लांट प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, प्लांट (Steel Plant) में ब्लास्ट होने से हादसा हुआ। ब्लास्ट के बाद निर्माणाधीन प्लांट की छत का एक हिस्सा गिरने से मजदूर दब गए थे। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। अभी तक 6 शव बरामद हुए हैं, जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है। रायपुर एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने घटना की पुष्टि की है।

Exit mobile version