Site icon News Ganj

शेयर बाजार में रौनक बरकरार, सेंसेक्स ने भी लगाई छलांग

share market

share market

नई दिल्ली। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) हरे निशान में खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स (Sensex) 231 अंक यानी 0.42 फीसदी बढ़कर 54,549 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी (Nifty) 66 अंक यानी 0.41 फीसदी की उछाल के साथ 16,326 के स्तर खुला।

लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स में तेजी का सिलसिला जारी है। खबर लिखने तक 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 266.56 अंक यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 54,585.03 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 61.50 अंक यानी 0.38 की उछाल के साथ 16,320.80 पर ट्रेंड कर रहा है।

शेयर बाजार (Share Market) में शुरुआती कारोबार के दौरान अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। सिर्फ मेटल के शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी पर आईटी और फार्मा इंडेक्स में 0.80 फीसदी की तेजी है।

डिस्काउंट के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुए LIC के शेयर, जानिए कितना हुआ नुकसान

वहीं, रियलटी इंडेक्स भी 0.80 फीसदी चढ़ा है। इसके अलावा बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो इंडेक्स में करीब आधे फीसदी की तेजी है।

उल्लेखनीय है कि हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 1345 अंक यानी 2.54 फीसदी की बढ़त के साथ 54,318 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 417 अंक यानी 2.63 फीसदी की उछाल के साथ 16,259 के स्तर पर बंद हुआ था।

Exit mobile version