Site icon News Ganj

डिस्काउंट के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुए LIC के शेयर, जानिए कितना हुआ नुकसान

LIC IPO

नई दिल्ली/मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की शेयर बाजार में मंगलवार को लिस्टिंग हो गई। कंपनी का शेयर बाजार में डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर इसका शेयर 8.62 फीसदी डिस्काउंट के साथ 867.20 रुपये पर लिस्ट हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर 8.11 फीसदी डिस्काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्ट हुआ।

949 रुपये के मुकाबले 867 रुपये पर लिस्ट, प्रति शेयर 82 रुपये का नुकसान

एलआईसी के आईपीओ का इश्यू प्राइस 949 रुपये था। इसके हिसाब से निवेशकों को एक शेयर पर 81.80 रुपये का घाटा हुआ है। दरअसल LIC के इश्यू का अपर प्राइस बैंड 949 रुपये था।

LIC के निजीकरण पर बोले राऊत, शराब की तरह मोदी सरकार को निजीकरण की लत लग गई

इस लिहाज से जिन निवेशकों को शेयर में डिस्काउंट नहीं मिला उन्हें बीएसई प्राइस के हिसाब से प्रति शेयर 82 रुपये का नुकसान हुआ। शेयर बाजार में लिस्टिंग प्राइस के मुताबिक एलआईसी का मार्केट कैप 5.48 लाख करोड़ रुपये रहा।

उल्लेखनीय है कि एलआईसी के आईपीओ में निवेश के लिए 4 से 9 मई के बीच बोलियां लगाई थी। इस दौरान एलआईसी का आईपीओ 2.94 गुना सब्सक्राइब हुआ था सरकार ने अपने पूर्ण स्वामित्व वाली एलआईसी में आईपीओ के जरिए 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर करीब 20,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

इसके शेयरों की कीमत 902-949 रुपये प्रति शेयर निर्धारित की गई थी।

Exit mobile version