Site icon News Ganj

Samsung ने भारत में लॉन्च किया Galaxy A20s, जानें कीमत

टेक डेस्क। Samsung ने A सीरीज में एक नया जोड़ते हुए Galaxy A20s लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारत में इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। ये कीमत 3GB रैम + 32GB स्टोरेज मॉडल की है। इसके अलावा इसके दूसरे वेरिएंट 4GB रैम + 64GB को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें :-अब यूजर्स डाटा कर सकेंगे कंट्रोल, Google ने लॉन्च किए नए टूल्स

आपको बता दें इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें f/1.8 लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है. इसमें 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है, जो कि अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आता है और डेप्थ सेंसिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें :-TikTok अपने प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखाएगा राजनीतिक विज्ञापन, जानें पूरा मामला 

जानकारी के मुताबिक Samsung Galaxy A20s के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है। गैलेक्सी ए20एस ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर वेरियंट में मिलेगा।

Exit mobile version