Site icon News Ganj

अब यूजर्स डाटा कर सकेंगे कंट्रोल, Google ने लॉन्च किए नए टूल्स

टेक डेस्क। गूगल ने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए नए टूल्स जारी किए हैं। यूजर्स अब इन टूल्स के जरिए एप और साइट्स पर उपयोग होने वाले डाटा को कंट्रोल कर सकेंगे। नए टूल्स की मदद से गूगल की कोशिश यूजर्स के डेटा को पहले से ज्यादा सुरक्षित करने की है।

ये भी पढ़ें :-बड़ी खबर : BSNL ने बंद की 3G सर्विस, शुरू हुई 4G सेवा 

आपको बता दें इस टूल से यूजर्स आसानी से पता लगा सकेंगे कि उनका अकाउंट कही दूसरी जगह से तो ऑपरेट नहीं हो रहा है। साथ ही उपभोक्ताओं को उनके ब्रेक हुए पासवर्ड की भी जानकारी मिलेगी। गूगल इस टूल की सहायता से क्रोम पर सेव हुए पासवर्ड्स की जांच करेगी।

ये भी पढ़ें :-WhatsApp: पांच सेकेंड के बाद अपने आप गायब हो जाएगा मैसेज, आने वाला है नया फीचर 

जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी गूगल ने अपने प्लेटफॉर्म को इंटरनेट पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए तीन और टूल भी लॉन्च किए हैं। गूगल असिस्टेंट में यूजर्स को अपना सब डेटा हिस्ट्री क्लियर करने का मौका मिलेगा।

Exit mobile version