Site icon News Ganj

दबंग 3 की शूटिंग मे बिजी सलमान मिली राहत, 4 जुलाई तक टली सुनवाई

4 जुलाई तक टली सुनवाई

4 जुलाई तक टली सुनवाई

एंटरटेनमेंट डेस्क। सीजेएम ग्रामीण कोर्ट के आदेश के खिलाफ सलमान खान की ओर से दायर याचिका पर आज सुनवाई टाल दी गई है। अब इस मामले की सुनवाई  4 जुलाई को होगी। अगली तारीख पर सलमान को कोर्ट में मौजूद रहना होगा। पिछले साल 5 अप्रैल को जोधपुर सेशन कोर्ट के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवकुमार खत्री ने करीब दो दशक पुराने काला हिरण शिकार प्रकरण में सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। इसके साथ ही सलमान पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था।

ये भी पढ़ें :-बीजेपी की एक और सूची जारी, आजमगढ़ से अखिलेश के सामने होंगे ‘निरहुआ’ 

आपको बता दें इससे पहले मामले की सुनवाई 20 फरवरी को हुई थी। सलमान ने 5 साल की सजा के खिलाफ जिला सत्र न्यायालय में अपील पेश कर रखी है। वहीं सलमान खान के खिलाफ राज्य सरकार ने भी अवैध हथियार के मामले में बरी करने के खिलाफ अपील की थी।

ये भी पढ़ें :-जन्मदिन के मौके पर जयाप्रदा ने किया नामांकन 

जानकारी के मुताबिक 7 अप्रैल को जिला एवं सेशन कोर्ट ने सलमान के खिलाफ सुनाई गई निचली अदालत की सजा पर रोक लगाते हुए उन्हें सशर्त जमानत दे दी थी। बता दें कि, सलमान खान ने हाल ही में 1 अप्रैल से महेश्वर में अपनी अगली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग शुरू की है।

Exit mobile version