Site icon News Ganj

जन्मदिन के मौके पर जयाप्रदा ने किया नामांकन

जयाप्रदा ने किया नामांकन

जयाप्रदा ने किया नामांकन

रामपुर उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी जयाप्रदा ने अपने जन्मदिन के मौके पर बुधवार यानी आज को नामांकन कराया। नामांकन के दौरान केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख और सांसद राजवीर सिंह के अलावा भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें :-देश को तोड़ने वाला है पार्टी का घोषणापत्र -अरुण जेटली

आपको रामपुर सीट पर उनके सामने सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां चुनावी मैदान में हैं। यह उनका प्रभाव क्षेत्र माना जाता है। बीजेपी के टिकट पर जयाप्रदा 1994 में रामपुर में सियासत के मैदान में उतरी थीं। उन्होंने तेलगूदेशम पार्टी से राजनीति शुरू की। चंद्रबाबू नायडू ने इन्हें राज्यसभा भेजा। पर, बाद में वह सपा में आ गईं।

ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव से पहले कन्हैया कुमार को लेकर संजय राउत विवादित बयान 

जानकारी के मुताबिक जयाप्रदा ने सही मुहुर्त के चलते पूर्व निधार्रित समय से पहले सादगी से नामांकन कराया। उन्होने नामाकंन दाखिल करने के बाद कहा ‘‘मेरे लिये आज अहम दिन है कि मुझे आज मेरे जन्मदिन पर नामांकन का मौका मिला। मैं इसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का धन्यवाद करती हूं। अब मै क्षेत्र में चुनाव आगे बढाने की रणनीति तैयार करेंगी।’’

Exit mobile version