Site icon News Ganj

दोहराया गया गिरधारी का एनकाउंटर

दोहराया गया गिरधारी का एनकाउंटर

दोहराया गया गिरधारी का एनकाउंटर

अजीत सिहं हत्याकांड के आरोपित गिरधारी एनकाउंटर मामले में शनिवार दोपहर राजधानी पुलिस ने घटना का नाट्य रुपांतरण किया। इस दौरान फ ॉरेंसिक टीम भी मौजूद रही। घटना के री-क्रिएशन की वीडियोग्राफ ी भी की गई। रि-क्रिएशन के दौरान दिखाया गया कि विभूतिखंड पुलिस गिरधारी को लेकर असलहा बरामदगी के लिए जा रही थी। इसी दौरान उसने पास में बैठे दारोगा की सर्विस पिस्टल छीन ली थी और उन्हें धक्का देकर गाड़ी से नीचे गिरा दिया था। इसके बाद आरोपित ने पुलिसकर्मियों पर फ ायरिंग शुरु कर दी थी। अंधेरे का फ ायदा उठाकर आरोपित झाडिय़ों में भागने लगा था। पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह लगातार फयरिंग कर रहा था।

पूर्व सांसद पर गैगेस्टर का आरोप

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से गिरधारी घायल हो गया था, जिसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।  गौरतलब है कि 14-15 फरवरी के देर रात्रि करीब 2:30 बजे के आस-पास पुलिस मुठभेड़ में गिरधारी की मौत हो गई थी। मुठभेड़ के बाद कई सवाल उठ रहे थे। गिरधारी के परिवारजन न्यायालय में अर्जी देकर मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। इस पर न्यायालय ने हजरतगंज कोतवाली में इंस्पेक्टर विभूति खंड और डीसीपी पूर्वी के खिलाफ  मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। हालांकि पुलिस ने इस आदेश के खिलाफ  उच्च न्यायालय में अर्जी दी थी। फिलहाल कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश पर रोक लगा दी है।

Exit mobile version