Site icon News Ganj

राष्ट्रपति चुनाव 2022: पीएम मोदी व सीएम योगी सहित कई नेताओं ने डाला वोट

PM Modi

PM Modi

नई दिल्ली: देश के 15वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए आज 18 जुलाई सोमवार 10 बजे से वोटिंग शुरू हो गई और यह मतदान 5 बजे तक चलेगा। इसमें विधायक और लोकसभा-राज्यसभा के उम्मीदवार मतदान करेंगे। राज्यों के विधानसभा और संसद भवन में मतदान हो रहा। इस मतदान में कुल 4800 निर्वाचित सांसद और विधायक हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए लखनऊ में अपना वोट डाला। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस सांसद मनमोहन सिंह ने संसद में भारत के राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में वोट डाला। इसके अलावा कई बड़े दिग्गज नेताओ ने अभी तक अपना मतदान किया है।

चुनाव में राजग उम्मीदवाद द्रौपदी मुर्मू की जीत और इसके साथ ही देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर पहली बार आदिवासी महिला की ताजपोशी तय है। संसद भवन में प्रथम तल पर कमरा नं- 63 में वोटिंग हो रही है। वोटिंग 10 बजे से 5 बजे तक बैलेट पेपर से होगी।

LoC के पास अचानक से हुआ ग्रेनेड धमाका, एक अधिकारी और JCO शहीद

Exit mobile version