Site icon News Ganj

‘दीदी मुझे बंगाल की मिट्टी के रसगुल्ले का इंतजार है – पीएम मोदी

पीएम मोदी

पीएम मोदी

कोलकाता। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर ‘मिट्टी वाले रसगुल्ले’ को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा – ‘दीदी मुझे बंगाल की मिट्टी के रसगुल्ले का इंतजार है। जितने पत्थर हों मुझे भेज देना।’

ये भी पढ़ें :-पीएम की तो हमेशा फिसलती है जुबान, मेरी एक बार फिसली तो मैं माफ़ी मांगू … 

आपको बता दें कोडरमा में पीएम मोदी ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर रहे युवाओं को ‘मिशन महामिलावट’ के प्रति आगाह करते हुए सोमवार यानी आज कहा कि विपक्ष का महागठबंधन देश में पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं चाहता आगे कहा  कांग्रेस एक कमजोर सरकार चाहती है जिसे वह ‘रिमोट कंट्रोल’ से चला सके।

ये भी पढ़ें :-उमा से मिलकर साध्वी की आंख छलक आसूं, बोली – संन्यासी कभी एक-दूसरे से नाराज नहीं होते 

जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी ने कहा था कि  मोदी पहले बंगाल नहीं आए। अब चुनाव में उन्हें बंगाल से वोट चाहिए। हम मोदी को बंगाल का रसगुल्ला देंगे। हम मिट्टी से मिठाइयां बनाएंगे और उसमें कंकड़ डालेंगे जैसे लड्डू में काजू और किशमिश इस्तेमाल होता है। इससे दांत टूट जाएंगे।’

Exit mobile version