Site icon News Ganj

उमा से मिलकर साध्वी की आंख छलक आसूं, बोली – संन्यासी कभी एक-दूसरे से नाराज नहीं होते

उमा भारती -साध्वी

उमा भारती -साध्वी

भोपाल। सोमवार यानी आज सुबह साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने चुनाव प्रचार के पहले उमा के आवास पर उनसे मिलने पहुंची थीं। जहां पर वो उमा भारती के गले लगकर रो पड़ीं। इस दौरान उमा ने प्रज्ञा के पैर छुए। टीका करके खीर खिलाई। आश्वासन दिया कि वे साध्वी के लिए प्रचार करेंगी।

ये भी पढ़ें :-‘चौकीदार चोर है’ वाले बयान पर राहुल ने दायर किया सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा 

आपको बता दें उमा ने कहा कि मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं, क्योंकि मैंने उनके ऊपर हुए अत्याचार देखे हैं। इस मायने में वह पूज्यनीय हैं और मैं उनके लिए चुनाव प्रचार करूंगी। दोनों की मुलाकात के बाद उन खबरों पर भी विराम लग गया है जिसमें दोनों के बीच तनाव की बात कही जा रही थी।

ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2019: सनी देओल के बाद पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा ने किया नामांकन 

जानकारी के मुताबिक इससे पहले कटनी में उमा से जब पत्रकारों ने पूछा था कि मध्यप्रदेश में क्या आपकी जगह साध्वी प्रज्ञा ले चुकी हैं तो उमा ने कहा था, ‘‘प्रज्ञा महान संत हैं और मैं उनके मुकाबले मूढ़ प्राणी हूं।’’ इसके बाद साध्वी ने कहा था कि मैं उमाजी से कहना चाहती हूं कि वे मेरा इतना सम्मान न करें। आप मुझसे बड़ी और सम्मानीय हैं।’’

Exit mobile version