Site icon News Ganj

पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती, कोरोना काल में जनता को राहत

petrol and diesel

petrol and diesel

 

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कुछ समय से कीमतों में नरमी जारी है। इसके मद्देनजर घरेलू तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की है।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 13 पैसे घटकर 81.86 रुपये प्रति लीटर रह गया है। कोलकाता और मुंबई में भी इसकी कीमत 13-13 पैसे कम होकर क्रमश: 83.36 रुपये और 88.51 रुपये प्रति लीटर रही। चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे सस्ता हुआ और 84.85 रुपये प्रति लीटर बिका।

ड्रग्स की रानी रिया चक्रवर्ती का जेल में हुआ ये हाल, जानें कैसे हो रहा है सलूक?

 

डीजल के दाम इन चारों महानगरों में 12-12 पैसे कम हुये है। एक लीटर डीजल की कीमत दिल्ली में 72.93 रुपये, कोलकाता में 76.43 रुपये, मुंबई में 79.45 रुपये और चेन्नई में 78.26 रुपये रही।

देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत  इस प्रकार

महानगर———–पेट्रोल—————–डीजल

दिल्ली————81.86(-13 पैसे)——-72.93(-12 पैसे)

कोलकाता———83.36(-13 पैसे)——-76.43(-12 पैसे)

मुंबई————-88.51(-13 पैसे)——-79.45(-12 पैसे)

चेन्नई————84.85(-11 पैसे)——-78.26(-12 पैसे)

Exit mobile version