Site icon News Ganj

पंचायत चुनाव : 26 अप्रैल को 20 जिलों में होगा तीसरे चरण का मतदान

up panchayat election

up panchayat election

लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (up panchayat election) के तीसरे चरण में बीस जिलों में 26 अप्रैल को मतदान होगा। गांव की सरकार चुनने के लिये तीसरे चरण में चुनाव वाले जिलों बाराबंकी, अमेठी, उन्नाव, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, चंदौली, जालौन, बलिया, देवरिया, सिद्धार्थनगर, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, और हमीरपुर में कल शाम पांच बजे प्रचार समाप्त हो गया।

UP Panchayat Election के तीसरे चरण में इन जिलों में सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। वहीं, शाम 6 बजे जितने लोग लाइन में लगे होंगे, उन्हें वोट देने दिया जायेगा।

पिछले 24 घंटों में 3.49 लाख नए मामले, 2 लाख से अधिक ने दी कोरोना को मात

राज्य के निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि इन जिलों में 748 जिला पंचायत, 18530 क्षेत्र पंचायत, 14379 ग्राम प्रधान और एक लाख, 80 हजार 473 सदस्यों के चुनाव के लिये मतदान होगा।

कुल तीन करोड़ पांच लाख 71 हजार 613 मतदाता इन सदस्यों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदाता 49,789 केन्द्रों में अपने वोट डालेंगे।

श्री मनोज कुमार ने कहा कि मतदान के लिये 20 प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं। उन्होंने कहा कि मतदान वाले जिलों में पोलिंग पार्टी रवाना कर दी गई है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुये स्वतंत्र, सुरक्षित और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निदेश दिये गये हैं।

Exit mobile version