Site icon News Ganj

पिछले 24 घंटों में 3.49 लाख नए मामले, 2 लाख से अधिक ने दी कोरोना को मात

Corona in india

Corona in india

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों में 3.49 लाख नये मामले सामने आये हैं। वहीं राहत देने वाली एक बात यह भी है कि इसी दौरान दो लाख से अधिक मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है।

देश में कोरोना संक्रामण से बचाव के लिए वृहद स्टार पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को 25 लाख 36 हजार 612 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया गया है। जिससे अबतक 14 करोड़ 09 लाख 16 हजार 417 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है।

रविवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,49,691 नये मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों कि संख्या बढ़कर 1 करोड़ 69 लाख 60 हजार 172 हो गयी है। वहीं इस दौरान 2,17,113 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इससे पहले रविवार को रिकार्ड 2,19,838 संक्रमितों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी थी। देश में अब तक 1 करोड़ 40 लाख 85 हजार 110 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 26,82,751 हो गयी है, वहीं 2767 और मरीजों की मौत के साथ इस मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,92,311 हो गया है।

कटहल से भी बढ़ती है Immunity, साथ करें इन चीजों का भी सेवन

देश में रिकवरी दर घटकर 83.05 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 15.82 प्रतिशत हो गयी है , जबकि मृत्युदर कम होकर 1.13 फीसदी रह गयी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2666 बढ़कर इनकी संख्या अब 6,96,298 हो गए हैं। 63,818 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 34,68,610 हो गयी है। जबकि 676 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 63,928 हो गया है।

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 1051 बढ़े हैं और इनकी संख्या अब 93,080 हो गयी है। यहां अब तक 13,898 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 8,97,804 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 14,491 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या अब 2,88,144 हो गयी हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 10,959 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 7,52,211 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

केरल में सक्रिय मामले 19,593 बढ़कर 1,98,904 हो गये। 7067 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 11,73,202 हो गयी है, जबकि 25 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5080 हो गयी है।

कर्नाटक में सक्रिय मामले 20,172 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 2,34,502 हो गयी है। मृतकों का आंकड़ा 14,283 हो गया है तथा अब तक 10,55,612 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 62,929 हो गये हैं और 1999 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,30,304 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 7240 बढ़कर 81,471 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 9,31,839 हो गयी है जबकि 7616 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 5620 बढ़कर 1,00,668 हो गयी है तथा अब तक 13,475 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में 9,52,186 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले बढ़कर 1,22,963 हो गयी है। 5,09,622 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 218 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 7111 हो गयी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 89,363 हो गये हैं तथा अब तक 3,91,299 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 5041 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब में सक्रिय मामले बढ़कर 46,565 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,77,189 हो गई है जबकि 8356 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 7466 बढ़कर 1,07,594 हो गये हैं तथा अब तक 6171 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 3,67,972 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा में सक्रिय मामलों की संख्या 5327 बढ़कर 69,384 हो गयी है। 3703 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 3,40,247 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में सक्रिय मामले 6638 बढ़कर 81,375 हो गये हैं और 10,884 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 6,35,802 लोग स्वस्थ हुए हैं।

बिहार में सक्रिय मामले 5541 बढ़कर 81,961 हो गए है। 2087 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,06,753 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना महामारी इन राज्यों में हुई मौतें

Exit mobile version