Site icon News Ganj

ओवैसी का आरोप, यूपी के सीएम को सही जानकारी नहीं!

मुंबई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में चल रहे तीन दिवसीय विश्व हिंदू आर्थिक मंच से देश की गिरती अर्थव्यवस्था के लिए मुगलों और अंग्रेजों को जिम्मेदार ठहरा दिया तो उनको नसीहत करते हुए असद्दुदीन ओवैसी ने भी अर्थव्यवस्था के लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें..अमेरिकी दौरे से वापस लौटे पीएम मोदी, याद की तीन साल पहले की वह रात

ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने पर ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने योगी के अर्थव्यवस्था को लेकर दिए बयान पर कहा कि मुगल दौर में भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी, लेकिन अंग्रेजों ने इसे पूरी तरह से तबाह कर दिया।

यह भी पढ़ें..मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेगी लखनऊ की बेटी

Exit mobile version