Site icon News Ganj

गोपाष्टमी के पर्व पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पत्नी संग की गौ पूजा

CM Bhajanlal Sharma

CM Bhajanlal Sharma

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने मंगलवार को गोपाष्टमी के पवित्र अवसर पर अपनी पत्नी के साथ मुख्यमंत्री निवास पर गौ माता की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने आरती उतारी और चने का भोग अर्पित किया।

सीएम शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने इस मौके पर कहा कि गौ सेवा और आराधना भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं — यही भावना समाज में प्रेम, करुणा और समृद्धि का संदेश देती है।

मुख्यमंत्री (CM Bhajanlal Sharma) ने सोशल मीडिया पर पूजा की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “सर्वसुखदायिनी गौ माता की आराधना के इस पावन पर्व पर मुख्यमंत्री निवास पर सपत्नीक दर्शन-पूजन कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और जन-जन के कल्याण की कामना की।”

गोपाष्टमी का धार्मिक महत्व

हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को गोपाष्टमी मनाई जाती है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और गौमाता की पूजा का विशेष महत्व होता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने पहली बार गोचारण (गायों की चरवाही) का कार्य आरंभ किया था। इसलिए यह दिन गौ सेवा और आराधना के प्रति समर्पण का प्रतीक माना जाता है।

Exit mobile version