Site icon News Ganj

NIA ने किया ऐलान, सुराग देने वाले को मिलेंगे 5 लाख का इनाम

NIA

NIA

चंडीगढ़: लुधियाना कोर्ट (Ludhiana Court) परिसर में हुए बम धमाके (Bomb blast) की जांच में अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। इसके लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने मामले में अहम सुराग देने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। 23 दिसंबर 2021 को लुधियाना कोर्ट परिसर में धमाका हुआ था। इसमें बम लगाने की योजना बनाते समय गगनदीप सिंह नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि छह अन्य घायल हो गए थे।

एनआईए की ओर से इनाम की घोषणा करते हुए कहा गया कि उक्त घटना में अगर किसी की संलिप्तता के बारे में किसी के पास, कोई भी जानकारी हो तो वह उसे एजेंसी से साझा कर सकता है। इस मामले से जुड़े अहम सुराग देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। एनआईए ने इसके लिए दो संपर्क 011-24368800, 0172-2682901 और एक वॉट्सऐप नंबर 85585931100 भी उपलब्ध कराए हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना की चौथी लहर से भारत में बढ़े नए मामले

इससे पहले 30 मार्च को एनआईए की टीम ने जांच के ही क्रम में खन्ना में दो जगहों पर तलाशी ली थी, इस दौरान मोबाइल फोन जैसे डिजिटल सबूत समेत कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए है। इधर, पंजाब पुलिस को जांच में यह भी पता चला था कि खालिस्तानी गुर्गे, ड्रग माफिया और पाकिस्तान स्थित हथियार डीलर और नशीले पदार्थों के सौदागरों के साथ काम कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: असम पुलिस ने सर्किट हाउस से गुजरात विधायक को किया गिरफ्तार

 

 

Exit mobile version