Site icon News Ganj

ऋषि कपूर को मिस करते हुए नीतू कपूर ने लिखी यह भावुक कर देने वाली बात

rishi kapoor

Rishi Kapoor

एक्ट्रेस नीतू कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने परिवार संग खूबसूरत तस्वीरों को फैन्स के लिए शेयर करती रहती हैं। अब नीतू ने दिवंगत अभिनेता और पति ऋषि कपूर को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है।

सुशांत के निधन से पहले रिया ने शेयर किया था यह वीडियो, हो रहा है तेजी से वायरल

नीतू कपूर हाल ही में अपनी ननद रीमा जैन के घर गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन के लिए पहुंची थीं। तस्वीर में नीतू कपूर बेटी रिद्धिमा और नातिन समारा के साथ नजर आ रही हैं। नीतू ने ऋषि कपूर को याद करते हुए तस्वीर के कैप्शन में लिखा- ‘आपका एक हिस्सा उस व्यक्ति के साथ जाता है, जो चला गया है और एक हिस्सा आपके साथ रहता है।’

फोटो में नीतू ब्लैक टॉप तो वहीं रिद्धिमा और समारा ने नेवी ब्लू की ट्यूनिंग की है। रविवार को रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम पर गेट-टुगेदर से एक ग्रुप तस्वीर शेयर की थी। रिद्धिमा ने कैप्शन लिखा था- ‘फैमिली।’ इस तस्वीर में नीतू, रिद्धिमा और समारा सोफे पर बैठे थे। नीतू ने इससे पहले पिछले महीने अपने घर पर परिवार के साथ अपना 62 वां जन्मदिन मनाया था। अपने जन्मदिन के जश्न की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

Exit mobile version