Site icon News Ganj

जामिया की मेट्रो पार्किंग में लगी भीषण आग, चपेट में आई गाड़ियां

Jamia

Jamia

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के जामिया नगर (Jamia Nagar) इलाके में एक पार्किंग में आग (Fire) लगने से हड़कंप मच गया। जामिया मेट्रो स्टेशन पार्किंग (Jamia Metro Station Parking) के बगल में बने ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में आग लगी, जिसके बाद मेट्रो पार्किंग में खड़ी गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं। बुधवार सबह करीब 5 बजे ये आग लगी। सूचना मिलने पर जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तब तक आग काफी फैल चुकी थी। पूरे इलाके में धुएं का गुबार था और आग की लपटें देखकर लोगों में दहशत फैल गई।

गमीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई। हालांकि, आग की चपेट में आने से 10 कारें, 30 ई-रिक्शा, 50 पुराने ई-रिक्शा, एक मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी को नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलते ही ओखला विहार के सब इंस्पेक्टर फतेह चंद और पार्किंग मैनेजर मनोज जोशी मौके पर मौजूद रहे।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का अनशन 108 घंटे बाद हुआ खत्म

जो तस्वीरें सामने आई हैं उससे बर्बादी का अंदाजा लगाया जा सकता है। आग की लपटें नजर आ रही हैं, धुएं का गुबार है और पार्किंग जैसे कबाड़खाना बन गई है।

BJP ने घोषित किए MLC उम्मीदवारों के नाम, योगी के इन मंत्रियों को मिला टिकट

Exit mobile version