Site icon News Ganj

दिल्ली हिंसा की अफवाह के बाद कई बाजार बंद, पुलिस बोली- स्थिति शांतिपूर्ण

पुलिस बोली स्थिति शांतिपूर्ण

पुलिस बोली स्थिति शांतिपूर्ण

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कई दिन चली खौफनाक हिंसा के बाद रविवार शाम एक बार फिर हिंसा की अफवाह उड़ने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। जिसे देखते हुए डीएमआरसी ने कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिए। हालांकि कुछ देर बाद सभी स्टेशनों को फिर खोल दिए।

पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

वहीं, पुलिस का कहना है कि रघुबीर नगर, विष्णु गार्डन और ख्याला में हिंसा की खबर अफवाह है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने लोगों से कहा है कि वह किसी भी अफवाह में न आएं। पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर में हिंसा की अफवाह के बाद डीएमआरसी ने सुरक्षा के मद्देनजर जिन मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया था उन्हें फिर से संचालित कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि वह इन अफवाहों पर ध्यान न दें। स्थिति पूरी तरह से शांति पूर्ण हैं।

डीसीपी ने भी एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अफवाह सबसे बड़ा दुश्मन है। एक अफवाह फैल रही है कि पश्चिमी दिल्ली के ख्याला-रघुबीर नगर में तनाव फैल गया है। लेकिन यह सच नहीं है। सभी लोगों से अनुरोध है कि वो शांत रहें, माहौल पूरी तरह शांत है।’

Exit mobile version